तेलंगाना के महबूबाबाद में हैरान करने वाला मामले सामने आया है. यह एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने कथित तौर पर मटन करी बनाने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने आरोपी शख्स के गिरफ्तार कर लिया है. महिला की पहचान 35 वर्षीय मलोथ कलावती के रूप में हुई है.

मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि बुधवार को मलोथ कलावती से उसका पति मटन करी बनाने की जिद्द कर रहा था. कलावती बनाने के लिए मना कर रही थी. इसी बात को लेकर दोनों की बीच झगड़ा शुरू हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया का उसने कलावती पर हमला कर दिया.

आरोपी अपनी पत्नी कलावती को तब तक वार करता रहा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई. इस दौरान आसपास कोई नहीं था. कलावती से मौत से परिजन सदमे में हैं. वहीं इलाके में सन्नाटा पसरा है. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि खाने के लिए वह अपनी पत्नी को मार सकता है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने साक्ष्य जुटाने और अपराध के विवरण की पुष्टि करने के लिए जांच शुरू कर दी है.

घरेलू हिंसा के बढ़ रहे मामले

देश में घरेलू हिंसा के मामले जिस तरह तेजी से बढ़ रहे हैं वो चिंता के विषय है. यह मामला बताता है कि लोगों में सहनशीलता की कितनी कमी होती जा रही है. लोग रिश्तों की भी कद्र नहीं कर रहे हैं. हाल एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक युवती अपनी पिता को रस्सी से बांधकर डंडों से पीटती नजर आ रही थी. इसमें उसकी मां ने भी साथ दिया था. इस घटना के बाद उस व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
husband beat his wife to death for not cooking mutton curry in Telangana crime news
Short Title
मटन करी के लिए पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, तेलंगाना में सामने आया चौंकाने वाला माम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
telangana women murder
Caption

telangana women murder

Date updated
Date published
Home Title

मटन करी के लिए पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, तेलंगाना में सामने आया चौंकाने वाला मामला
 

Word Count
336
Author Type
Author