Rajasthan Crime News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में दलित युवक के साथ हुई अमानवीय घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. जिले के भाखरपुरा गांव में एक युवक को मोटरसाइकिल चोरी के शक में पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा गया. इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

क्या है पूरा मामला?
पीड़ित श्रवण कुमार मेघवाल (25) पर गांव के कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल चोरी का आरोप लगाया. आरोपियों ने उसे रस्सी से बांधने के बाद लात-घूंसों और डंडों से पीटा. इसके बाद उसे नीम के पेड़ से उल्टा लटका दिया गया. वीडियो में लोग धमकाते हुए कबूलनामे की मांग कर रहे थे. युवक ने रोते हुए कहा कि उसे थाने ले जाया जाए, जहां वह अपनी बात बताएगा.

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह के मुताबिक, घटना शुक्रवार को मुड़ामालानी थाना क्षेत्र के खारवा ग्राम पंचायत के मगा की ढाणी में हुई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की. पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान ईशरा राम और भला राम कलबी के रूप में हुई है जो सगे भाई हैं. मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी में सुधार, हटाई गईं GRAP-III की पाबंदियां, जानें अब कितना है AQI


पीड़ित की हालत और समाज का आक्रोश
पीड़ित युवक श्रवण कुमार घटना के बाद गहरे सदमे में है. दलित समुदाय ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. समाज के नेताओं ने इसे जातिगत भेदभाव और मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Humanity shamed Barmer Dalit youth tied upside down tree and beaten know what the matter
Short Title
बाड़मेर में इंसानियत शर्मसार, दलित युवक को पेड़ से उल्टा बांधकर पीटा, जानें क्या
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rajasthan news
Date updated
Date published
Home Title

बाड़मेर में इंसानियत शर्मसार, दलित युवक को पेड़ से उल्टा बांधकर पीटा, जानें क्या है मामला? 

Word Count
331
Author Type
Author
SNIPS Summary
Rajasthan News: राजस्थान से एक मामला सामने आया है, जहां कथित तौर पर एक युवक को पेड़ से उल्टा बांधकर पीटा गया है. इस घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार की है.