डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रही है. अगले साल जनवरी महीने की 22 तारीख को मंदिर के पहले चरण का उद्घाटन किया जाना है. इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए पिछले 3 सालों में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च किया जा चुका है. अभी तक राम मंदिर की नींव तैयार करने से लेकर पहले फ्लोर तक का काम किया गया है. मौजूदा समय में अयोध्या में दूसरे फ्लोर का काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा, परकोटे और मुख्य द्वार का काम भी जारी है. 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर के निर्माण पर 5 फरवरी, 2020 से 31 मार्च 2023 तक 900 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और अभी भी ट्रस्ट के बैंक खातों में 3000 करोड़ रुपये हैं. ट्रस्ट के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. शनिवार सुबह ट्रस्ट के अधिकारियों की तीन घंटे तक चली बैठक के बाद ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा, 'मंदिर निर्माण पर 5 फरवरी 2020 से 31 मार्च 2023 तक 900 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा अभी भी ट्रस्ट के बैंक खातों में हैं.'

यह भी पढ़ें- चुनावी मौसम में अशोक गहलोत का नया तीर, बिहार की तर्ज पर होगी जाति जनगणना 

FCRA  के तहत चंदा लेने की अनुमति की मांग
चंपत राय ने बताया कि बैठक में विदेशी मुद्रा में दान लेने की कानूनी प्रक्रिया समेत 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई और ट्रस्ट ने एफसीआरए (विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम) के तहत अनुमति के लिए आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि सरयू तट पर स्थित राम कथा संग्रहालय एक कानूनी ट्रस्ट होगा और इसमें राम मंदिर का 500 साल का इतिहास और 50 साल के कानूनी दस्तावेज रखे जाएंगे. 

ट्रस्ट ने अपील की है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सूर्यास्त के समय देशभर के नागरिकों को अपने घरों के सामने पांच दीपक जलाने चाहिए. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने एक पखवाड़े पहले बताया था कि 22 जनवरी को संभावित रूप से आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ देश भर के करीब 10,000 गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- 'भारतीय मुसलमान हमास के साथ' कहने वाले को IAS ने दिया करारा जवाब 

10 करोड़ घरों तक भगवान राम की तस्वीर पहुंचाने का लक्ष्य
चंपत राय ने कहा कि राम जन्मभूमि पर आने वाले प्रत्येक आगंतुक को प्रसाद के साथ भगवान राम की तस्वीरें वितरित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि लक्ष्य रखा गया है कि विराजमान भगवान राम की तस्वीर दो साल के भीतर 10 करोड़ घरों तक पहुंच जाए. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक भारत के 5 लाख गांवों में पूजित अक्षत (पूजा किया हुआ चावल) बांटा जाएगा. उन्होंने कहा कि अक्षत से विभिन्न इलाकों के मंदिरों में अयोध्या जैसा उत्सव मनाने की अपील की जाएगी. 

उन्होंने बताया कि अभिषेक समारोह से पहले भगवान राम के सामने चावलों की पूजा की जाएगी और पूजित चावल पूरे भारत में बांटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत भर के 50 केंद्रों के कार्यकर्ता अक्षत को विभिन्न केंद्रों तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक धार्मिक समिति का गठन किया गया है. राय ने कहा कि मंदिर तीन चरणों में पूरा होगा और अंतिम निर्माण जनवरी 2025 तक होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
how much money spent on ram mandir construction ayodhya current balance in bank account
Short Title
राम मंदिर बनाने में अभी तक कितने रुपये हुए खर्च? जानें बैंक में कितने पैसे बचे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ram Mandir Construction
Caption

Ram Mandir Construction

Date updated
Date published
Home Title

राम मंदिर बनाने में अभी तक कितने रुपये हुए खर्च? जानें बैंक में कितने पैसे बचे

 

Word Count
591