उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्र के परिवार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने पीड़ित परिवार का हाल जाना और आश्वसन दिया कि यूपी सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा, ‘आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है. दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.'
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कहा, ‘बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्र के परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की. दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.’ उन्होंने कहा कि इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.’
इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. जिसमें सीएम योगी पीड़ित परिवार के साथ अपने कार्यालय में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. महसी से भारतीय बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा, ‘राम गोपाल मिश्रा के परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने उन्हें 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और मुख्यमंत्री आवास, अंत्योदय कार्ड (यदि परिवार के पास नहीं है) और अन्य योजनाओं से अवगत कराया, जिनके लिए परिवार पात्र है.’
यह भी पढ़ें- यूपी-राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर को, उत्तराखंड में 20 नवंबर को वोटिंग
उन्होंने कहा, ‘सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी विधायक ने कहा कि बहराइच में अब स्थिति बिल्कुल सामान्य है. राम गोपाल मिश्रा के अंतिम संस्कार के बाद हालात नियंत्रण में हैं और अभी तक कोई नयी घटना सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ऐसा इसीलिए कह रहा है क्योंकि उनके पास और कोई मुद्दा नहीं है.
सीएम योगी से मिलने के बाद क्या बोला पीड़ित परिवार?
सीएम से मिलने के बाद मृतक के चचेरे भाई किशन मिश्र ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी ने आश्वासन दिया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आवास, शौचालय और 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया गया. साथ ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया. आश्वासनों से हम संतुष्ट हैं.' उन्होंने कहा कि हमने सीएम के सामने मांग रखी है कि न्याय चाहिए. (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा...' बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल के परिवार से बोले CM योगी