डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन पर नामीबिया से चीते लाए जा रहे हैं. इन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में रखा जाएगा. इस बीच सोशल मीडिया पर शेर, बाघ, चीते और तेंदुए में अंतर को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं कि इन चारों को अलग-अलग कैसे पहचाना जाए. क्या आप जानते हैं कि चीतों (Cheetah) की आवाज कैसी होती है? भले ही यह जानवर कैट फैमिली का है लेकिन न तो यह शेर की तरह दहाड़ता और न ही यह हाथी की तरह चिंघाड़ता है. आइए जानते हैं आखिर चीते की आवाज कैसी होती है.
चीता कैट फैमिली का जानवर है. यह अफ्रीका और सेंट्रल ईरान मूल का है. चीता को अपनी रफ्तार के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि चीता 80 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 128 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. शरीर हल्का होने और लंबे पैर होने की वजह से चीते बेहद फुर्तीले होते हैं और इनकी रफ्तार बेहद तेज होती है.
यह भी पढ़ें- आखिर Kuno National Park में ही क्यों लाए जा रहे हैं चीते? नामीबिया से इनके आने की क्या है वजह
कैसी आवाजें निकालते हैं चीते?
कैट फैमिली के ही दूसरे जानवर जैसे कि शेर और बाघ दिखने में थोड़े-बहुत चीते के जैसे होते हैं. ऐसे में कुछ लोग यह समझ लेते हैं कि चीते भी दहाड़ते होंगे. दरअसल, यहां मामला पूरा उल्टा है. चीतों की आवाज चिड़ियों के जैसी होती है. बड़े चीते थोड़े बहुत गुर्राते हैं तो कुत्ते की जैसी भी आवाज निकालते हैं. इसके अलावा, इनकी थोड़ी बहुत आवाज बिल्लियों से भी मिलती जुलती होती है.
यह भी पढ़ें- Viral Photo: इस जंबो जेट में सवार होकर भारत आएंगे चीते, जानें क्या रहेगा शेड्यूल
नामीबिया से कुल 8 चीते भारत के कुनो नेशनल पार्क लाए जाए हैं. 17 सितंबर को जब ये चीते कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे तो उसी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है. 8 में पांच चीते मादा और 3 चीते नर हैं. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी कूनो नेशनल पार्क में मौजूद रहेंगे. चीतों के लिए कूनो नेशनल पार्क एरिया में शिकार की कोई कमी नहीं होगी. यहां पहले ही करीब 200 सांभर, चीतल और अन्य जानवर खासतौर पर लाकर बसाए गए हैं. इनकी जनसंख्या बढ़ने लगी है. इससे चीते को शिकार का भरपूर मौका मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Cheetah ना ही शेर की तरह दहाड़ते हैं, ना हाथी की तरह चिंघाड़ते हैं फिर...