Accident in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और सात घायल बताए जा रहे हैं. हादसा अयोध्या रोड स्थित रिंग रोड पर हुआ है, जहां दो कारों और एक ट्रक की टक्कर हो गई. एक वैन अज्ञात वाहन की टक्कर से दो ट्रक के बीच में आ गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि ये टक्कर इनोवा, वैन और ट्रक के बीच हुई है.
कैसे हुई टक्कर
एडीसीपी ईस्ट पकंज सिंह ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात बीबीडी थाना क्षेत्र में कर्तव्य पथ पर एक ट्रक की इनोवा क्रिस्टा और ओमनी कार से भीषण टक्कर हो गई. गुरुवार रात करीब 9 बजे वैन, इनोवा बाराबंकी की तरफ से लखनऊ आ रही थी. बीबीडी इलाके में ये दोनों वाहन आपस में टकरा गए तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गया. वैन दोनों गाड़ियों के बीच में फंस गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और सात घायल बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Agra Lucknow Expressway पर डबल डेकर बस-टैंकर भिड़े, 8 की मौत और 19 लोग घायल, यूपी में 24 घंटे में 3 एक्सीडेंट में 19 मरे
घायलों का इलाज जारी
सभी घायलों का इलाज लोहिया अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं, चिनहट इंस्पेक्टर ने बताया कि क्रेन की मदद से सभी वाहनों को हाईवे से हटाया गया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं, पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया. टक्कर के बाद दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लखनऊ में देर रात भीषण सड़क हादसा, ट्रक और 2 कारों की टक्कर, 4 की मौत, 7 घायल