बौद्ध धर्मगुरु दलाई (Dalai Lama) लामा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Z कैटगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. IB की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है. खुफिया विभाग ने दलाई लामा को खतरे की संभावना की जताते हुए केंद्र को रिपोर्ट सौंपी थी. 89 वर्षीय सर्वोच्च आध्यत्मिक गुरु की सुरक्षा में हथियार लेकर जवान हर समय मौजूद रहेंगे.
दलाई लामा की जेड प्लस सुरक्षा में 33 जवान तैनात होंगे. जिनमें 12 आर्म्ड स्कॉर्ट, 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड, 6 PSO, 2 वॉचर्स और 3 ट्रेंड ड्राइवर 24 घंटे उनकी सुरक्षा में मौजूद रहेंगे. आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उनके घर पर तैनात रहेंगे.
तिब्बत में चीना शासन के खिलाफ एक विद्रोह में असफल होने के बाद दलाई लामा साल 1959 में भारत आ गए थे. तब से ही वह यहां रह रहे हैं. दलाई लामा को चीनी समर्थित तत्वों से थ्रेट मिलते रहते हैं. इसके मद्देनजर भारत सरकार उन्हें उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान करती है. भारत की खुफिया एजेंसियों ने दलाई लामा की जान को संभावित खतरों का संकेत दिया है.
किसे मिलती है Z+ सिक्योरिटी?
भारत सरकार ने सुरक्षा की पांच कैटेगरी बन रखी है. इनमें X, Y, Y+, Z और Z+ शामिल है. खतरे के हिसाब से वीआईपी लोगों को सुरक्षा दी जाती है. जेड प्लस हाईलेवल की सुरक्षा मानी जाती है. यह भारत के चुनिंदा लोगों को दी जाती है. फिलहाल यह सुरक्षा गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, सोनिया गांधी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जैसे दिग्गज नेताओं को मिली हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा.
दलाई लामा को किससे खतरा? गृह मंत्रालय ने दी Z+ कैटेगरी की सुरक्षा, जानें कितने जवान होंगे तैनात