डीएनए हिंदी: पंजाब में आईबी की रिपोर्ट के बाद गृहमंत्रालय ने पंजाब के 4 भाजपा नेताओं को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी है. इन नेताओं ने हाल ही में कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामा था. इन नेताओं की जान को खतरा बताया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट आईबी ने भी पेश की है. इस रिपोर्ट के आधार पर गृहमंत्रालयने चारों नेताओं को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है. हालांकि अक्टूबर माह में ही केंद्र सरकार ने पंजाब के 5 और भाजपा नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराई थी. 

भाजपा के इन नेताओं को दी गई सुरक्षा

कुछ समय पहले ही पंजाब में कांग्रेस के चार बड़े नेता पूर्व पंजाब कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कागा, पूर्व विधायक जगदीप सिंह और अमरजीत ​सिंह ​टिक्का कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. इसी के बाद से इन नेताओं की जान को खतरा बताया जा रहा है. आईबी ने इसकी पुष्टी करते हुए रिपोर्ट पेश की. इस रिपोर्ट पर गृहमंत्रालय ने मुहर लगाते हुए चारों नेताओं को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा देने के आदेश दे दिए हैं.   

अक्टूबर माह में भी 5 भाजपा नेताओं को दी गई थी सुरक्षा

पंजाब में भाजपा के 5 और नेताओं को हाल ही में सुरक्षा प्रदान की गई है. नेताओं के चारों ओर सुरक्षा घेरे की अनुमति भी केंद्रीय गृहमंत्रालय ने दी. इन नेताओं की जान को खतरा देखते हुए वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई. ये सभी नेता पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टर अमरिंदर सिंह के साथ भाजपा में शामिल हुए थे. इनमें सांसद से लेकर पूर्व विधायक शामिल हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
home ministry provides x category security for 4 punjab bjp leaders after ib report
Short Title
Punjab में बीजेपी में शामिल हुए चार नेताओं को मिली X कैटगरी की सुरक्षा, IB की
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Z Security
Date updated
Date published
Home Title

Punjab में बीजेपी में शामिल हुए चार नेताओं को मिली X कैटगरी की सुरक्षा, IB की रिपोर्ट पर गृहमंत्रालय ने लगाई मुहर