डीएनए हिंदी: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ को शनिवार रात को प्रयागराज में गोली मार दी गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हत्याकांड के तीनों आरोपी मीडिया की फर्जी आईडी, कैमरे और माइक आईडी लेकर आए थे. मीडिया की पहचान के दुरुपयोग के चलते अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ऐक्टिव हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, अब पत्रकारों के लिए SOP तय करने की तैयारी की जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, पत्रकारों और अन्य मीडियाकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तय किए जाएंगे. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में इस दिशा में काम किया जाएगा. ये कदम अतीक अहमद की हत्या के बाद उठाए जा रहे हैं क्योंकि अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले हमलावरों ने मीडिया की फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया था.
यह भी पढ़ें- 'जो अतीक से डरते थे अब हमसे डरेंगे', हैरान कर देगा हमलावरों का मंसूबा
MHA, under the leadership of PM Modi and guidance of HM Amit Shah, will prepare SOPs for safety and security of journalists, sources said
— Press Trust of India (@PTI_News) April 16, 2023
पत्रकारों में शामिल हो गए थे हमलावर
अतीक अहमद को गोली मारने वाले हमलावरों ने कहा है, 'जब हमें जानकारी मिली कि अतीक और अशरफ को पुलिस कस्टडी में लाया जा रहा है तो हम स्थानीय पत्रकारों में शामिल हो गए क्योंकि हम उन दोनों को मारना चाहते थे.' हमलावरों ने यह भी बताया है कि वे अपराध की दुनिया में अपना बड़ा नाम बनाना चाहते थे इसीलिए उन्होंने अतीक अहमद की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- अतीक को गोली मारने वाले के पिता का बयान, 'हमसे कोई मतलब नहीं, नशेड़ी आदमी है'
आपको बता दें कि इन हमलावरों के पास से NCR न्यूज नाम के फर्जी चैनल की माइक आईडी, प्रोफेशल कैमरा और आईडी कार्ड भी मिले हैं. पत्रकारों की मौजूदगी और पुलिस की सुरक्षा के बीच इस तरह से हमले के बाद तमाम सवाल उठ रहे हैं. साथ ही, मीडिया की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए SOP बनाएगा गृह मंत्रालय, अतीक हत्याकांड के बाद तैयारी शुरू