डीएनए हिंदी: केंद्रीय गृह मंत्रालय देश के सबसे अहम मंत्रालयों में से एक है. अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि बीते कुछ सालों में भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा शिकायतें गृह मंत्रालय के कर्मचारियों के खिलाफ ही आई हैं. भ्रष्टाचार के मामलों में दूसरे नंबर पर रेल मंत्रालय है. ये आंकड़े सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC) की नई सालाना रिपोर्ट में सामने आए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक साल में भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा शिकायत गृह मंत्रालय, फिर रेल मंत्रालय और फिर बैंक कर्मचारियों के खिलाफ सामने आई है.

CVC की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में केंद्रीय कर्मचारियों और विभागों के खिलाफ कुल 1,15,203 शिकायतें सामने आईं. इनमें से 85,437 शिकायतों का निपटारा हो गया और 29,766 अभी पेंडिंग में हैं. बाकी की 22,034 शिकायतें ऐसी थीं जो तीन महीने से ज्यादा समय तक पेंडिंग थीं. एक अधिकारी ने बताया कि CVC ने नियम तय किया है कि किसी भी शिकायत पर 3 महीने के अंदर कार्यवाही हो जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- शिंदे सरकार के मंत्री बोले, 'रोज मछली खाती हैं ऐश्वर्या राय इसीलिए इतनी सुंदर हैं आंखें'

किस विभाग में कितनी शिकायत?
पिछले साल गृह मंत्रालय के कर्मचारियों के खिलाफ सबसे ज्यादा 46,643, रेल मंत्रालय के कर्मचारियों के खिलाफ 10,580 और बैंक कर्मचारियों के खिलाफ 8,129 शिकायतें सामने आई हैं. इसमें से गृह मंत्रालय की 23,919 शिकायतों का निपटारा हो गया. 22,724 पेंडिंग हैं और 19,198 ऐसी थीं जो 3 महीने से ज्यादा समय तक पेंडिंग थीं. वहीं, रेलवे की 9663 शिकायतों और बैंक की 7,762 शिकायतों का निपटारा हो गया.

यह भी पढ़ें- SC ने 27 हफ्ते की गर्भवती को दी गर्भपात की अनुमति, रेप पीड़िता है महिला

इसमें दिल्ली की सरकार के कर्मचारियों के खिलाफ 7,370 शिकायतें सामने आईं जिसमें से 6804 का निपटारा हो गया. 566 पेंडिंग हैं और 18 शिकायतें ऐसी थीं जो 3 महीने से ज्यादा समय तक पेंडिंग रहीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
home ministry have maximum cases of corruption says report
Short Title
सबसे ज्यादा किस मंत्रालय में हो रहा है भ्रष्टाचार? हैरान कर देगी ये रिपोर्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

सबसे ज्यादा किस मंत्रालय में हो रहा है भ्रष्टाचार? हैरान कर देगी ये रिपोर्ट

 

Word Count
341