महानगरों में नौकरी करने वाले ज्यादातर लोग होली पर घर जाने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन कई बार ट्रेन का टिकट न मिल पाने की वजह से उन्हें निराश होना पड़ता है. होली के समय हर कोई घर जाना चाहता है लेकिन भीड़ होने की वजह से टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाती है. ऐसे में अगर आप भी परिवार के साथ होली मानना चाहते हैं तो रेलवे की ओर से आपके लिए खुशखबरी है. जो लोग यूपी-बिहार जाना चाहते हैं, उनके लिए बेहतरीन मौका है. वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई से लेकर बनारस तक और गोरखपुर से लेकर पटना तक होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. ये स्पेशल ट्रेनें 20 मार्च से लेकर तीन अप्रैल के बीच चलने वाली हैं. 

मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सराय (09003) 22 मार्च, 29 मार्च 2024 (शुक्रवार) को मुंबई सेंट्रल से शाम चार बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन शनिवार को दोपहर 02.25 बजे दिल्ली सराय स्टेशन पहुंचेगी. दिल्ली सराय-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (09004) 23 मार्च और 30 मार्च को दिल्ली सराय से शाम 05.25 बजे रवाना होगी और रविवार मुंबई सेंट्रल दोपहर 03.25 बजे पहुंचेगी.

वलसाड-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन 09029 21 मार्च 2024 और 28 मार्च 2024 वलसाड गुरुवार को रात 02.45 बजे रवाना होगी और गुरुवार को खातीपुरा 07.30 बजे पहुंचेगी. खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड स्पेशल ट्रेन 21 मार्च 2024 व 28 मार्च 2024 को खातीपुरा से रात 08.45 बजे रवाना होगी और वलसाड शुक्रवार को दोपहर 1 बजे पहुंचेगी.      

वलसाड-हिसार स्पेशल ट्रेन (09091) 23 मार्च 2024 को वलसाड से रात 12.20 बजे रवाना होगी. ट्रेन शनिवार हिसार 11.40 बजे पहुंचेगी. हिसार-वलसाड स्पेशल रेल सेवा (09092) 24 मार्च 2024 (रविवार) को हिसार से सुबह सात बजे रवाना होगी और सोमवार सुबह सात बजे वलसाड स्टेशन पर पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 04010/04009 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी का संचालन आनंद विहार टर्मिनस से 26 मार्च तथा जोगबनी से 28 मार्च को एक फेरेे के लिए किया जाएगा. ट्रेन नंबर 04068/04067 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन का संचालन दिल्ली से 22 से 29 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को और दरभंगा से 23 से 30 मार्च तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को तीन फेरों के लिए चलेगी. 


ये भी पढ़ें: One Nation, One Election: 'एक देश-एक चुनाव' पर बनी कमेटी ने क्या-क्या कहा? यहां पढ़ें एक-एक डीटेल्स



ट्रेन नंबर 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली होली विशेष गाड़ी का संचालन नई दिल्ली एवं सीतामढ़ी से 22 से 29 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को तीन फेरों के लिए किया जाएगा. ट्रेन नंबर 05051/05052 छपरा-सिकंदराबाद-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचालन 30 मार्च को छपरा से और एक अप्रैल को सिकंदराबाद से एक फेरे के लिए किया जाएगा. ट्रेन नंबर 05303/05304 गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 23 मार्च को गोरखपुर से और 25 मार्च को महबूबनगर से एक फेरे के लिए चलेगी.

ट्रेन नंबर 05012/05011 गोमतीनगर-छपरा-गोमतीनगर होली विशेष गाड़ी गोमतीनगर से 21, 23, 25 व 27 मार्च को तथा छपरा से 22, 24, 26 एवं 28 मार्च को चार फेरों के लिए चलेगी. ट्रेन नंबर 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली विशेष गाड़ी डिब्रूगढ़ से 21 व 28 मार्च और गोरखपुर से 26 मार्च व दो अप्रैल को दो फेरों के लिए चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 05777/05778 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी गोरखपुर से 23 व 30 मार्च और न्यू जलपाईगुड़ी से 25 मार्च व एक अप्रैल को दो फेरों के लिए चलाई जाएगी.

उदयपुर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन (09603) 19 मार्च एवं 26 मार्च 2024 (मंगलवार) को उदयपुर से रात 11 बजे रवाना होगी. ये गुरुवार को श्रीमातावैष्णो देवी कटरा रात 03.10 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 09604 21 मार्च और 28 मार्च (गुरुवार) को श्रीमातावैष्णो देवी कटरा से सुबह सात बजे रवाना होगी और शुक्रवार को उदयपुर सुबह 09.45 बजे पहुंचेगी.

उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (09619) 20 और 27 मार्च 2024 (बुधवार) को उदयपुर से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन बांद्रा टर्मिनस गुरुवार को दोपहर 02.30 बजे पहुंचेगी. बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल ट्रेन (09620) 21 मार्च, 28 मार्च (गुरुवार) को शाम 06.05 बजे प्रस्थान करेगी और उदयपुर शुक्रवार सुबह 08.40 बजे पहुंचेगी.

 

रांची-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन 

 रांची-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन (08838 ) का संचालन 23 मार्च से होगा. वहीं, वापसी में यात्रियों को 08839 जयनगर- रांची होली स्पेशल ट्रेन से सफर करना होगा. वहीं, रेलवे ने सहरसा और टाटा के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 19 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी. रेलवे ने बताया है कि यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को चलेगी. इसका गाड़ी नंबर 08854 है. यह ट्रेन चांडिल, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, जेसीडीह, क्यूल और बरौनी पर रुकेगी. 


ये भी पढ़ें: New Election Commissioner: ये दो लोग बन सकते हैं चुनाव आयुक्त, जानिए नाम और काम


बिहार के लिए इंदौर से ट्रेनें

इंदौर से पटना जाने वाली इंदौर पटना एक्सप्रेस (19313) 18 और 20 मार्च को और 23 मार्च को इंदौर से पटना जाने वाली इंदौर पटना एक्सप्रेस (19321), इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (19305) और राजेंद्र नगर एक्सप्रेस (19313) भी इंदौर से पटना जंक्शन के बीच चलती है. इसके अलावा, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, इंदौर से हाजीपुर के बीच चलने वाली ट्रेन दानापुर-कामाख्या एक्सप्रेस और साबरमती एक्‍सप्रेस भी है.


DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
holi special trains indian railways check list delhi to bihar train mumbai to patna holi special train number
Short Title
होली पर यूपी-बिहार जाने के लिए आसानी से मिलेगा टिकट, रेलवे का खास तोहफा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Railway
Date updated
Date published
Home Title

होली पर यूपी-बिहार जाने के लिए आसानी से मिलेगा टिकट, रेलवे का खास तोहफा

Word Count
883
Author Type
Author