इस बार होली का त्योहार और जुम्मे की नवाज एक ही दिन को पड़ रहा है. इसको लेकर सियासत भी अपने चरम पर है. इसको लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर भी खूब घमासान मचा था. उन्होंने कहा था कि जुम्मे की नमाज साल में 52 बार आती है. वहीं होली एक बार आती है. ऐसे में रंग से जिन्हें दिक्कत हो वो अपने घरों मं ही रहें. इसके बाद से पूरे देश में इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. जहां देश के दक्षिणपंथ की बातें करने वाले लोग संभल सीओ के पक्ष में थे. वहीं वाम और लिबरल विचारधारा के लोग इसके खिलाफ थे. अब आज शुक्रवार का दिन है. आज ही होली है, और आज ही जुम्मे की नमाज है. त्योहारों के बीच होते धुव्रीकरण का माहौल को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है.

हाईअलर्ट पर प्रशासन
होली का प्रसन्नता का त्योहार है. ये लोगों में प्रेम और भाईचारे का उत्सव है. वहीं इस बार होली सियासत का शिकार हो गई. पूरे देश में कोई अप्रिय घटना न हो जाए, उसके लिए सरकार और पुलिस-प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खासकर यूपी में जहां पर सबसे ज्यादा ये मुद्दा गरमाया हुआ है. यूपी पुलिस हाईअलर्ट पर है. संभल से लेकर नोएडा तक तक पुलिस संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर रही है. साथ ही उन इलाकों में फ्लैग मार्च कर स्थिति को पूरी तरह से कंट्रोल में रखी हुई है. पुलिस की ओर से हर स्थिति से निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं. यदि कोई असमाजिक तत्व, कुछ गड़बड़ करने का प्रयास भी करे तो उसे समय रहते तरीके से हैंडल कर लिया जाए.

64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक साथ 
इस साल का संयोग देखिए कि होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ा है. ये 64 साल बाद ऐसा हुआ है. राजनीति में इसको लेकर संयोग से ज्यादा प्रयोग करने की तत्परता दिखाई दे रही है. इस स्थिति को सौहार्दपूर्ण बनाए रखने के लिए उत्तर भारत के सभी सीएम की ओर से शांति स्थापित और सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें- संभल की जामा मस्जिद में पुताई करने की हाई कोर्ट ने दी इजाजत, बाहरी दीवारों पर की जाएगी सफेदी


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
holi and friday namaz preparations alert sambhal to delhi police deployment sensitive areas
Short Title
होली भी और नमाज भी! संभल से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट, जानिए क्या हैं सुरक्षा के
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lathmar Holi 2025
Caption

Holi 2025

Date updated
Date published
Home Title

होली भी और नमाज भी! संभल से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट, जानिए क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम

Word Count
391
Author Type
Author