डीएनए हिंदी: होली के लिए पूरे देश में माहौल जम गया है और रंगों के त्योहार के लिए सभी ने अपनी-अपनी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली हैं. होली के दिन हर कोई अपनो के साथ त्योहार मना सके इसलिए नेशनल हॉलीडे भी है और इसी के साथ लगभग सब कुछ बंद भी रहने वाला है. दिल्ली समेत पूरे देश में होली के दिन ड्राई डे का ऐलान पहले ही हो चुका है.
अक्सर बड़े त्योहारों या मौकों पर देश में ड्राई रखा जाता है और इसी के चलते सभी शराब की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी. होली के दिन शराब की दुकानें बंद रखने का एक बड़ा कारण ये भी है कि सड़कों पर हुडदंग न हो और लोग शराब के नशे में कोई ऐसी वैसी हरकतें न करें.
ये भी पढ़ें: Delhi Dry Day list: राजधानी में किस दिन बंद रहेंगे ठेके, यहां पढ़ें ड्राई डे की नई लिस्ट
होली के साथ-साथ आने वाले कई दिन और भी ऐसे होने वाले हैं जब ड्राई डे रहने वाला है और शराब की बिक्री नहीं की जाएगी. न ही आपको इन दिनों में दुकानों पर शराब मिलेगी और न ही बार या होटलों में सर्व की जाएगी.
26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर के अलावा कब-कब है ड्राई डे
- 8 मार्च, बुधवार: होली
- 30 मार्च, गुरुवार: राम नवमी
- 4 अप्रैल, मंगलवार: महावीर जयंती
- 7 अप्रैल, शुक्रवार: गुड फ्राईडे
- 14 अप्रैल, शुक्रवार: अंबेडकर जयंती
- 22 अप्रैल, शनिवार: ईद उल फितर
- 1 मई, रविवार: महाराष्ट्र डे
- 29 जून, गुरुवार: आषाढी एकादशी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली समेत अन्य शहरों में शराब की दुकानें रहेंगी बंद, 8 मार्च के अलावा कब-कब है ड्राई डे?