भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामला लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में अब तक 5 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बयान आया है. नड्डा ने कहा कि ये वायरस कोई नया नहीं है. 2001 में इसकी पहचान हुई थी. इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है. हम नजर बनाए हुए हैं. सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने हेल्थ एक्सपर्ट के हवाले से स्पष्ट किया कि HMPV वायरस कोई नया नहीं है. कई सालों से पूरी दुनिया में फैला हुआ है. साल 2001 में इसकी पहचान हुई थी. इसे विशेष रूप से सर्दी और बसंत के शुरुआती महीनों में देखा जाता है. यह हवा के जरिए लोगों में फैलता है. इस वायरस से भी वर्ग के लोग प्रभावित हो सकते हैं.' उन्होंने कहा कि एचएमपीवी वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ जल्द ही रिपोर्ट साझा करेगा.'
सोशल मीडिया पर Lockdown किया ट्रेंड
एचएमपीवी संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर #Lockdown का ट्रेंड चल रहा है. लोग इस वायरस को खतरनाक मानते हुए डर रहे हैं. उनका मानना है कि कोरोना की तरह इस वायरस से भी लोगों की जान जा सकती है.
यह भी पढ़ें- गुजरात पहुंचा HMPV वायरस, अहमदाबाद में 2 महीने का नवजात संक्रमित, भारत में अब तक 3 केस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. एचएमपीवी वैश्विक स्तर पर श्वसन संबंधी बीमारी पैदा करने वाला वायरस है. चीन में HMPV वायरस कहर मचा रहा है. यह एक वायरस रोगजनक है, जो सभी आयु वर्ग के लोगों में श्वसन संक्रमण का कारण बनता है. कर्नाटक में 2, गुजरात 1 और तमिलनाडु में 2 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'HMPV कोई नया वायरस नहीं, 2001 में हुई पहचान', स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोले- घबराएं नहीं