हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी जासूस होनेपर पुलिस हिरासत में लिया गया है. पुलिस नेबताया कि ज्योति के संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ थे. रविवार को पुलिस कस्टडी में ज्योति घर आई थी और उसके बाद उसने एक नोट लिखा था. जासूसी करने के मामले में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा को अपनों की चिंता सता रही है. रविवार देर रात पुलिस कस्टडी में आरोपित को उसके घर ले जाया गया. जहां पर उसने नोटबुक में लेटर लिखा. सुबह नोटबुक में लिखे लेटर को पढ़ने के बाद शाम को पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति उसके पिता को दवाइयां देकर चला गया. 

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस के अनुसार ज्योति को रविवार देर रात 1:45 बजे घर लेकर गए थे. करीब 15 मिनट तक वह वहां रुकी थी. उसने अपने कपड़े पैक किए थे. टेबल पर नोटबुक में उसने ताऊ के नाम लेटर लिखा. वहीं, उसके पिता हरीश का कहना है कि पुलिस बेटी को रात में घर लाई थी. उसी समय नोटबुक में उसने लेटर लिखा. उसने लिखा कि सफाई करने वाली सविता को कहना कि वह घर पर फल लेकर आए. घर का ख्याल रखे. मैं जल्दी आ जाऊंगी. इसके अलावा दवाइयों का नाम लिखा है और कहा कि इसे एक प्राइवेट अस्पताल से लेकर आना. आखिर में लिखा है लव यू कुश मुश.

ये भी पढ़ें-घूमते वक्त डालते हैं फोटे-वीडियो, तो लग सकता है सिक्योरिटी ब्रीच का आरोप, जानिए क्या कहता है भारतीय कानून

हरियाणा पुलिस के साथ जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी को अहम जानकारी हाथ लगी है कि पाकिस्तान और चीन के साथ-साथ बांग्लादेश से भी ज्योति नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रही थी. पाकिस्तान जा चुकी ज्योति चीन जा चुकी थी, और बांग्लादेश भी जाने की तैयारी कर रही थी. बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद ज्योति की बांग्लादेश की यात्रा का आवेदन NIA सूत्रों के मुताबिक इस बात की ओर इशारा करता है कि वहां भी इसकी कई महत्वपूर्ण लोग से मीटिंग फिक्स की गई हो जिनसे उनको मिलना हो, लेकिन ऊपरी तौर पर दिखाया ये जाता कि वो ट्रैवल ब्लॉग बनाने गई है.

With PTI Input

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
hisar Jyoti Malhotra came home in police custody worried about family wrote letter in her notebook
Short Title
'घर का ख्याल रखें', ज्योति मल्होत्रा पुलिस कस्टडी में आई घर, अपनों की चिंता
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jyoti Malhotra
Caption

Jyoti Malhotra 

Date updated
Date published
Home Title

'घर का ख्याल रखें', ज्योति मल्होत्रा पुलिस कस्टडी में आई घर, अपनों की चिंता में किसके नाम लिखा लेटर?
 

Word Count
369
Author Type
Author