असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को लेफ्ट लिबरल से खतरा है, मुसलमान और ईसाई से नहीं. मैं नहीं मानता कि मुसलमान और ईसाई से हिंदुओं को खतरा है. मैं ऐसा कभी नहीं मानता.

आगे उन्होंने कहा कि ये दोनों हिंदुस्तान में अल्पसंख्यक हैं. हिंदुओं को खतरा खुद हमारे समाज से है. अगर राहुल गांधी और ममता बनर्जी सोचते हैं कि हिंदू खत्म हो जाएगा तो मैं कहूंगा आप खत्म हो जाएंगे हिंदू धर्म कभी खत्म नहीं होगा. 

हिमंत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'कुछ लोगों का भाषण जब मैं सुनता हूं तो वो समझते हैं कि जब से हमने संविधान को स्वीकार किया तब से भारत वर्ष की शुरुआत हुई, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है. भारत एक सभ्यता है जो 5000 वर्ष पुरानी है. औरंगजेब जिसने प्रण किया था कि वो हिंदू धर्म को खत्म करेगा, हिंदू धर्म को खत्म नहीं कर पाया. लेकिन खुद खत्म हो गया.'

ममता पर साधा निशाना
सीएम हिमंत सरमा ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज जो टीएमसी का कोर वोट बैंक है. मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन आप बोलोगे तो मैं बोल भी देता हूं. आज हमारे देश के मुसलमान वोट देते हैं तो क्या सोचकर देते हैं कि यह व्यक्ति हमारा करीबी है या मैं जानता हूं कि नहीं जानता हूं. उनको मालूम है कि किसको वोट देना है. मैं उन्हें दोष नहीं दूंगा और वो जाकर जबरदस्त वोट देते हैं और घर में कोई मरा व्यक्ति है, उनके नाम पर भी वोट दे देते हैं.'


यह भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया पर चला असम पुलिस का डंडा, समय रैना समेत 5 पर केस दर्ज, CM हिमंत बिस्वा का बड़ा एक्शन


 

'लेफ्ट लिबरल से खतरा'
सीएम हिमंद ने कहा कि मैं मानता हूं कि हमें सबसे ज्यादा खतरा लेफ्ट और लिबरल लोगों से है. ये जो बंगाल की आज हालत है. हिंदुओं को यहां कमजोर किया गया. ममता बनर्जी को तो यह विरासत में मिला, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार तो लेफ्ट और लिबरल है और आज इस विरासत का ट्रीटमेंट उनको मिल रहा है, मेरी उनसे संवेदना है. आपने हिंदुओं को गोमांस खाना सिखाया, लेकिन आप भूल गए कि हमारे पूर्वज अगर गाय का दूध नहीं पिया हो तो आज हमारा जन्म ही नहीं होता. मैं हमेशा मानता हूं कि जब तक भारत ने हिंदू सुरक्षित रहेगा, तब तक अन्य धर्म भी सुरक्षित रहेंगे.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

 

Url Title
Hindus are in danger from left liberals not from Muslims and Christians what is the reason behind CM Himanta claim
Short Title
'लेफ्ट लिबरल लोगों से हिंदुओं को खतरा, मुसलमान और ईसाई से नहीं'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हिमंत
Date updated
Date published
Home Title

'लेफ्ट लिबरल लोगों से हिंदुओं को खतरा, मुसलमान और ईसाई से नहीं', CM हिमंत के दावे के पीछे क्या है वजह

Word Count
430
Author Type
Author