Hindu Sena President Vishnu Gupta Firing: अजमेर दरगाह के भीतर मंदिर होने का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला हुआ है. आपको बताते चलें कि विष्णु गुप्ता हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनके साथ ये वाकया तब हुआ जब वो अजमेर से दिल्ली की ओर जा रहे थे. सुबह का समय था. साढ़े 6 बज रहे थे. अजमेर से निकलते हुए गगवाना लाडपुरा पुलिया के समीप ये घटना हुई. वहां दो अज्ञात बदमाश उनकी गाड़ी का इंजतार कर रहे थे. विष्णु गुप्ता की गाड़ी जैसे वहां पर पहुंची बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी. हालंकि वो किसी भी अप्रिय घटना होने से बच गए. उन्हें गोली नहीं लगी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई.
'मैं डरने वाला नहीं'
विष्णु गुप्ता की ओर से ही गोलीबारी की सूचना पुलिस को दी गई. साथ ही उन्होंने मीडिया को इस वारदात के बारे में जानकारी दी, और कहा कि मेरे पास पूर्व में भी जान से मारने की धमकियां प्राप्त हो चुकी हैं. आगे उन्होंने कहा कि वो इन सब से डरने वाले नहीं हैं, वो अडिग रहेंगे. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए इस अटैक के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है, और मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल विष्णु गुप्ता की ओर से जब से अजमेर दरगाह के भीतर मंदिर होने की बात कही गई है, तब से वो कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. उन्हें कई धमकियां मिल चुकी हैं. पुलिस की ओर से इसको लेकर तफ्तीश की जा रही है. वहीं विष्णु गुप्ता के द्वारा पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई है.
अजमेर दरगाह के भीतर मंदिर होने का दावा
आपको बता दें कि हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से अजमेर दरगाह के अंदर मंदिर होने की बात कही गई थी. अपने इस दावे को लेकर विष्णु साल 2024 के अजमेर जिला कोर्ट गए थे. वहां पर याचिका दायर की थी. इस याचिका में उनकी ओर से कहा गया था कि कि शिव मंदिर वाले स्थल पर दरगाह बनाए गए थे. उसको लेकर उन्होंने सर्वे कराने की अपील की है. कोर्ट की ओर से इस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार किया गया था.
ये भी पढ़ें- UP: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश नईम, 15 दिन पहले ही दिया था बड़ी घटना को अंजाम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Vishnu Gupta Firing: हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला, अजमेर दरगाह विवाद में हैं याचिकाकर्ता