डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि भारत हिंदू महासभा के कुछ सदस्यों ने रामनवमी के जुलूस के दौरान आगरा में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए खुद गायों की हत्या की है. शनिवार को हुए इस खुलासे के बाद अब लोग पुलिस पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं. 

आगरा पुलिस ने रामनवमी के मौके पर गोकशी के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया था. गौतम नगर में छापेमारी के दौरान युवक पकड़े गए थे. नए खुलासे से पूरा इलाका सन्न है.

गोकशी की साजिश में भारत हिंदू महासभा के कई पदाधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य साजिशकर्ता की पहचान सामने आई है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का इस वारदात में अहम रोल है.

हिंदू महासभा के कई कार्यकर्ता हैं शामिल

साजिश में कई कार्यकर्ताओं के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. जितेंद्र कुशवाहा ने एतमादुद्दौला थाने में गोहत्या की FIR दर्ज कराई थी. डीसीपी सूरज राय ने बताया कि पुलिस की जांच में कई तथ्य सामने आए हैं. प्राथमिकी में नामजद इमरान उर्फ ठाकुर और शानू नाम के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- Jungle expert के रूप में दिखे पीएम मोदी, देखें टाइगर सफारी के लिए कैसे कसी कमर


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शानू ने पुलिस को बताया कि वह 29 मार्च की रात 8 बजे मेहताब बाग पहुंचा और वहां इमरान, सलमान और सायरो को पाया. इसके बाद उन्होंने वहां घूम रही एक गाय को मारने का फैसला किया. तभी शानू और इमरान ने जाकर जितेंद्र कुशवाहा को इस बात की जानकारी दी.

क्यों कराई गई गोकुशी?

हिंदू महासभा के कुछ कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र कुशवाहा और संजय जाट के खिलाफ शिकायत की और कहा कि वे खुद रामनवमी पर आगरा के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए गोहत्या करवा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Tiger Census 2023: पीएम मोदी ने जारी किया डेटा, 5 साल में बढ़ गए 200 बाघ

पुलिस जांच पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

संजय जाट का कहना है कि उन्हें जानबूझकर हिंदू महासभा के पदाधिकारियों द्वारा फंसाया गया है. पूरे प्रकरण की CBI जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इन अधिकारियों की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Hindu Mahasabha workers slaughtered cows to cause communal violence UP Police
Short Title
हिंदू महासभा ने हिंसा भड़काने के लिए करवाई थी गोहत्या, पुलिस के दावे पर क्यों उठ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पुलिस की हिरासत में आरोपी.
Caption

पुलिस की हिरासत में आरोपी.

Date updated
Date published
Home Title

हिंदू महासभा ने हिंसा भड़काने के लिए करवाई थी गोहत्या, पुलिस के दावे पर क्यों उठ रहे सवाल?