डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली में शिक्षा के मॉडल को लेकर दंभ भरते रहे हैं. वहीं हाल ही में असम के कई स्कूलों को बंद किए जाने के फैसले पर केजरीवाल ने सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की आलोचना की थी. वहीं अब असम के स्कूलों की सुविधाओं का जिक्र करते हुए असम के सीएम ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें अरविंद केजरीवाल को भी टैग किया है. 

दरअसल, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के बीच शिक्षा और विकास को लेकर ट्विटर पर छिड़ी जंग अभी तक जारी है जिसका अगला तीर हिमंता ने मारा है. हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से टैग करते हुए ट्विटर पर शिक्षा क्षेत्र में विशेषकर चाय बागानों के लोगों के लिए किए गए अपनी सरकार के कामों को दिखाया है. साथ ही असम में शिक्षा के पैटर्न में हुए सुधारों का जिक्र किया है.

हिंमता ने केजरीवाल को किया टैग

हिमंता ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "जब तक मजबूर न किया जाए, हम चुपचाप काम करना पसंद करते हैं! इस शैक्षणिक वर्ष में हमने चाय बागान श्रमिकों के बच्चों के लिए 100 माध्यमिक विद्यालय बनाए हैं; 100 और पाइपलाइन में हैं. चाय के बागान असम के सुदूर इलाकों में स्थित हैं. इन बुनियादी ढांचे और प्यारे बच्चों को देखें."

मणिपुर में लगा नीतीश कुमार को झटका तो भड़के नीतीश कुमार, क्यों सताने लगी विपक्षी एकजुटता की याद?  

इससे उन्होंने अपने एक ट्वीट में अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा था, "शिक्षा उत्कृष्टता के लिए हमारी प्रतिबद्धता सर्वोच्च है. हम करते हैं और डींग नहीं मारते. दिल्ली की तुलना में पर्यावरण की दृष्टि से छोटा राज्य होने के बावजूद, असम में 21 अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज/अस्पतालों का निर्माण: 06 पूर्ण; 03 इस वर्ष पूरा किया जाना है."

असम के स्कूलों का दिखाया विकास

सरमा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में दावा किया गया है कि असम में एक मजबूत स्कूल शिक्षा प्रणाली है, जिसमें 44,521 सरकारी स्कूलों में दो लाख से अधिक शिक्षक 65 लाख से अधिक छात्रों को पढ़ा रहे हैं. हिमंता द्वारा शेयर इस वीडियो में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा कुल 1.18 लाख मध्याह्न भोजन कार्यकर्ता भी रखे गए हैं. खास बात यह है कि इसमें चाय बागान श्रमिकों के बच्चों के लिए इस शैक्षणिक सत्र में खोले गए 100 माध्यमिक विद्यालयों का भी जिक्र किया गया है. 

Eknath Shinde के लिए मुसीबत बनेंगे उनके साथ आए विधायक? कहीं फुस्स न हो जाए पूरी प्लानिंग!

स्कूल बंद करने पर हुआ था विवाद

गौरतलब हाल ही में असम बोर्ड के आए नतीजों में कई स्कूलों का रिजल्ट खराब रहा है. इसके चलते राज्य के कई स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया था. इसके चलते अरविंद केजरीवाल ने असम सरकार की आलोचना की थी और ट्विटर पर ही केजरीवाल और हिमंता बिस्वा सरमा के बीच बहस हो गई थी और यह एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Himanta biswa sarma sent video Assam school to Arvind Kejriwal see facilities
Short Title
हिमंता ने अरविंद केजरीवाल को भेजा Assam के स्कूल का वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Himanta biswa sarma sent video Assam school to Arvind Kejriwal see facilities
Date updated
Date published
Home Title

हिमंता ने दिल्ली के CM को भेजा Assam के स्कूल का वीडियो, बोले- देख लीजिए ...