डीएनए हिंदी: दिल्ली सरकार (Delhi Government) अपने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर आबकारी नीति में भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा में हैं. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ने का आरोप लगाया है. वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था की आलोचना करते हुए कहा है कि यदि मेडिकल व्यवस्था देखनी है तो वे असम आकर देखें.
अरविंद केजरीवाल केंद्र पर आरोप लगाए हैं कि दिल्ली में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश में मोदी सरकार काम कर रही है. वहीं केजरीवाल के इन आरोपों पर हिमंता ने कहा, "दिल्ली के ‘मोहल्ला क्लीनिक’ स्वास्थ्य देखभाल के मॉडल नहीं हो सकते. इसके बजाय असम की स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था एक मॉडल हो सकती है.
असम आए सीएम केजरीवाल
वहीं हिमंता बिस्वा सरमा ने असम की स्वास्थ्य व्यवस्था को दिल्ली से बेहतरीन है. उन्होंने कहा, "अगर स्वास्थ्य देखभाल के लिए कोई मॉडल हो सकता है तो लोगों को असम आना चाहिए और यह देखना चाहिए कि कैसे प्रत्येक जिले में हम एक मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं."
अनुराग ठाकुर ने मनीष सिसोदिया को बताया 'Money Shh', कहा- दिल्ली में है बेवड़ी सरकार
आसान होगा 2024 का लोकसभा चुनाव
साल 2024 में केजरीवाल के पीएम मोदी (Narendra Modi) के सामने खड़े होने की बातें होने लगी हैं. इसको लेकर हिमंता ने कहा, "‘‘बढ़िया है. किसी भी खेल जैसे कि क्रिकेट में विपक्ष आवश्यक होता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी किसी को खेलने की आवश्यकता होती है. मोदी जी बनाम केजरीवाल अच्छा खेल होगा."
हिमंता ने केजरीवाल के राजनीतिक कद को लेकर कहा है कि कई राज्यों में लोगों ने केजरीवाल का नाम तक नहीं सुना है और अगर वह मोदी के खिलाफ खड़े होते हैं तो भाजपा खुश होगी क्योंकि इससे लोकसभा में पार्टी की सीटों का आंकड़ा बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा, "यह एक आसान जीत होगी."
फ्री में बिजली-पानी या शिक्षा देने से इकोनॉमी को फायदा या नुकसान? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
संजय सिंह ने किया था दावा
आपको बता दें कि हाल ही में देश अरविंद केजरीवाल के सहयोगी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि पीएम मोदी के सामने केजरीवाल पीएम के उम्मीदवार होंगे और उन्हें कड़ी टक्कर होगी. हालांकि बीजेपी आप के इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए केजरीवाल के कद को कमजोर बताती रही है.
(इनपुट -भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हिमंता बिस्वा सरमा ने केजरीवाल को दिया चैलेंज, बोले- स्वास्थ्य मॉडल देखना हो तो असम आएं