हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान व्हिप का उल्लंघन करने पर स्पीकर ने छह कांग्रेस विधायकों को अयोग्य करार दिया है. 6 बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. इन विधायकों ने स्पीकर के अयोग्य करार देने के फैसले को चुनौती दी है. बागी विधायकों ने स्पीकर के फैसले को गलत ठहराते हुए इसे रद्द करने की मांग की है. कांग्रेस के इन विधायकों में सुधीर शर्मा, राजिंदर राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, रवि ठाकुर, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा शामिल है. 

याचिका में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें उन्होंने इन सभी 6 कांग्रेस विधायकों को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया है. विधानसभा स्पीकर ने यह फैसला बतौर ट्रिब्यूनल चेयरमैन सुनाया है. जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के इन छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी, जिसके चलते बीजेपी के हर्ष महाजन विजयी घोषित हुए थे और कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: तय समय से पहले खत्म होगी राहुल गांधी की यात्रा, 17 को INDIA गठबंधन की बैठक


हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने कही यह बात 

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हंगामे के मामले में कुछ सदस्यों से नोटिस मिले हैं और मैंने भी स्वत: संज्ञान लिया है. मामला विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि सदन के भीतर बीजेपी विधायकों की ओर से की गई अनुशासनहीनता नियमों और संवैधानिक प्रावधानों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई योग्य है और इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक गरिमापूर्ण तरीके से विरोध जता सकते हैं लेकिन आसन पर कागज फेंकना स्वीकार्य नहीं है.


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
himachal pradesh six rebel mla reached supreme court challenge speaker decision
Short Title
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हिमाचल के सभी 6 बागी विधायक, अयोग्य ठहराने के फैसले को दी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Himachal Pradesh Rebel MLA
Caption

सुप्रीम कोर्ट 

Date updated
Date published
Home Title

 सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हिमाचल के सभी 6 बागी विधायक, अयोग्य ठहराने के फैसले को दी चुनौती

Word Count
324
Author Type
Author