डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में हर दिन तबाही का अलग रूप देखने को मिल रहा है. भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के बीच सैकड़ों परिवारों के घर तबाह हो गए हैं. अब कुल्लू जिले के आनी शहर से एक भयावह वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ ही सेकेंड में कई घर एकसाथ ढह जाते हैं. गनीमत इतनी रही कि इन घरों को पहले ही खाली करवा लिया गया था तो किसी की जान नहीं गई. रिपोर्ट के मुताबिक, कई दिनों तक हुई भारी बारिश के चलते ये मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए थे और अब ढह गए हैं. इनके ढहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कुल्लू के आनी में आज सुबह लगभग 10 बजे नए बस अड्डे के पास बने 8 से 9 घर देखते ही देखते धराशायी हो गए. अभी कई और इमारतें ऐसी हैं जिन पर खतरा मंडरा रहा है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ये इमारतें भरभराकर गिर जाती हैं और कोई कुछ नहीं कर पाता है. कुछ सेकेंड में धूल और मिट्टी का ऐसा गुबार उठता है कि रंग-बिरंगी दिख रही घाटी धुएं से घिर जाती है.
यह भी पढ़ें- लेट हो गए थे मंत्री जी, ट्रेन पकड़ने के लिए लखनऊ स्टेशन के अंदर घुसा दी कार
Disturbing visuals emerge from Anni, Kullu, depicting a massive commercial building collapsing amidst a devastating landslide.
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 24, 2023
It's noteworthy that the administration had identified the risk and successfully evacuated the building two days prior. pic.twitter.com/cGAf0pPtGd
एक महीने पहले ही आ गई थीं दरारें
बताया गया है कि जो इमारते गिरी हैं उनमें कुछ दुकानें, दफ्तर और बैंक भी थे. कुछ इमारतें अभी बन ही रही थीं. हालांकि भूस्खलन के बाद प्रशासन को आशंका थी कि ये इमारतें गिर सकती हैं कि इसलिए इन्हें समय रहते खाली करवा लिया गया. इमारतों के ढहने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम वहां मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक, भूस्खनल के चलते एक महीने पहले ही इन इमारतों में दरारें देखी जा रही थीं.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बंगले में घुसी तेज रफ्तार कार, दीवार का एक हिस्सा गिरा
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जारी भीषण बारिश और भूस्खलन की घटनाओं में अभी तक राज्य को 10 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. कुल 2237 मकान पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. वहीं, लगभग 10 हजार घर ऐसे भी हैं जिनको नुकसान पहुंचा है. सैकड़ों सड़कें टूट गई हैं और दर्जनों पुलों के क्षतिग्रस्त हो जाने से कई रास्ते कई हफ्तों से बंद पड़े हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हिमाचल में नहीं थम रही तबाही, देखें कुल्लू में कैसे ढह गईं इमारतें