इंटर्नेशनल टुरिस्ट डेस्टिनेशन मनाली में हनी ट्रैप गिरोह को रंगे हाथों पकड़ने में मनाली पुलिस को कामयाबी मिली है. यह गिरोह पिछले दो सालों से कईयों को अपना शिकार बना चुका है. 200 रुपए में कमरा देने का झांसा देकर यह गिरोह हजारों और लाखों रुपए एंठता था. पहले सस्ते में कमरा फिर देह व्यापार का ऑफर और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे. झारखंड निवासी प्रदीप भी ऐसे ही सस्ते कमरे का लुत्फ लेने के चक्कर में 35000 रुपए से ज्यादा का नुकसान और हनी ट्रैप का शिकार हो चुके हैं.

हनी ट्रैप ने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
फेमस टुरिस्ट डेस्टिनेशन मनाली के पुलिस थाना में हनी ट्रैप मामले की शिकायत दर्ज हुई है. मनाली पुलिस ने हनी ट्रैप और देह व्यापार के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता पाई है. यह गिरोह पिछले दो सालों से सक्रिय था लेकिन शिकायत न मिलने पर पुलिस कुछ नहीं कर पा रही थी. दरसल झारखंड निवासी प्रदीप बागति ने साहस जुटाकर अपने साथ हुई ठगी की दास्तां मनाली थाने में दर्ज की जिसके बाद थाना मनाली पुलिस से SHO मनाली मनीष शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम SI इंशांत सेन, कान्स्टबल बबलू, महिला आरक्षी रूबीना, आरक्षी जयवंत ने इस गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस ने झारखंड निवास की शिकायत पर मामला दर्ज कर 14 मोबाइल, एटीएम व कुछ नेपाली नगदी बरामद की है. आरोपियों की पहचान विशाल निवासी जुन्गा-शिमला, दीपक निवासी चंडीगढ़, ज्योति और पूजा- मनीमाजरा के रूप में हुई है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की 308 (5), 126(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया पूरा मामला
इस पूरे ही मामले पर DSP मनाली केडी शर्मा से जी मीडिया ने ख़ास बातचीत की है. DSP केडी शर्मा ने बताया की पीड़ित झारखंड निवासी प्रदीप द्वारा पुलिस को शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए हमारी टीम को सफलता मिली है. प्रदीप बाकती 16 अक्टूबर को लदाख से घर जाने के लिए बस स्टैंड मनाली पहुंचा तो उस समय रात के करीब आठ बजे एक महिला मिली जिसने अपना नाम पूजा बताया और वह सस्ते रेट पर (200 रुपये) कमरा किराया पर देने की बात कर अलेउ ले गई. कमरे में पूजा ने साथ सोने के 2000 रुपये मांगे, जैसे ही कपड़े निकले तो पूजा ने फ़ोटो खिंच लिए और अपने अन्य साथियों को बुला लिया. कुछ ही देर में एक महिला व दो पुरुष कमरे में आ गए और प्रदीप की जेब से 5000 रुपये , एटीएम निकाल कर ले और और ATM से 10 हजार भी निकाल लिए. गिरोह ने धमकी दी कि उनके शिकंजे से छूटना है तो 50 हजार रुपये का इंतजाम करे. यह सब घटने के बाद प्रदीप ने शिकायत थाना मनाली में दर्ज करवाई और इस पर कार्रवाई कर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, मनाली कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हंसिल कर दोबारा कोर्ट में पेश पिया जिसके बाद चौदह दिन का जूडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है.


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
himachal pradesh honey trap gang used to rob people by trapping them police arrested four manali
Short Title
HP News: मनाली में हनी ट्रैप गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा ममाला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crime
Date updated
Date published
Home Title

HP News: मनाली में हनी ट्रैप गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा ममाला

Word Count
534
Author Type
Author