डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही मची हुई है. शिमला, मंडी और अन्य इलाकों में भारी बारिश जारी है और भूस्खलन से सैकड़ों सड़कें प्रभावित हुई है और अभी तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. कई जगहों पर रेल लाइनें भी प्रभावित हुई हैं. कालका-शिमला रेल लाइन के नीचे से कई जगहों पर जमीन ही बह गई है जिसके चलते पूरा ट्रैक ही बाधित हो गया है. सोमवार को सोलन समेत कई इलाकों में बादल फटने की घटना भी सामने आई थी. शिमला में सोमवार को शिव मंदिर धंसने दर्जनों लोगों की जान चली गई थी और कई लोग मलबे में दब गए थे.
शिमला में हुए अलग-अलग हादसों में अभी तक कुल 50 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते मंडी जिले में भारी तबाही आई हुई है. मंडी के के बल्ह घाटी के कई गांव जलमग्न हो गए हैं और कई घर बुरी तरह टूट गए हैं. मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और दर्जनों लोग प्रभावित हुए हैं. आपदा प्रबंधन के लिए NDRF और एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं.
यह भी पढ़ें- एक-एक चीज बांटने के लिए लड़े थे भारत-पाक, शराब बड़े आराम से बंटी
#WATCH | Soil underneath Kalka-Shimla railway line washed away following heavy rainfall in the area#HimachalPradesh pic.twitter.com/0UHvMDcnRw
— ANI (@ANI) August 15, 2023
बादल फटने की घटनाओं से कई लोगों की मौत
धर्मपुर क्षेत्र में एक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता प्रभास राणा की मौत हो गई. वह दो परिवारों के सात लोगों की जान बचाने में सफल रहे लेकिन भूस्खलन की घटना के दौरान वह इसी घर में फंस गए थे.मालवाणा गांव में भी बादल फटने से एक युवक की मौत हो गई. इसके अलावा, सकोरे गांव और निहरी गांव में भी एक-एक व्यक्तियों की जान गई है.
यह भी पढ़ें- लाल किले से ही क्यों फहराया जाता है तिरंगा, जानें यहां
बता दें कि पूरे हिमाचल में सैकड़ों रास्ते बह गए हैं जिसके चलते लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सड़कें बंद होने की वजह से लोगों को खाने-पीने की चीजों, दूध और पीने की पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों की हर संभव कोशिश की जाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
हिमाचल प्रदेश में मची भारी तबाही, 54 की मौत, रेल लाइन के नीचे से बह गई जमीन