डीएनए हिंदी: पूरे उत्तर भारत को भारी बारिश ने अपनी चपेट में ले रखा. किसी राज्य में पुल टूटने की तस्वीरें आ रही है तो वहीं कुछ राज्यों में पानी से भरी लबालब सड़कों के वीडियो आ रहे हैं. बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हिमाचल प्रदेश हुआ है. जहां पर पंजाब में अंबाला - यमुनानगर रोड पर एक बस पलट गई. जिसमें फंसे यात्रियों को क्रेन की मदद से बचाया गया.
हिमाचल में पानी से भरी सड़क पर एक बस पलट गई. जिसमें करीब 27 लोग सवार थे. बस के पलटते ही यात्री डर से चिल्लाने लगे. बाढ़ के पानी के बीच फंसे यात्रियों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया. बता देगी हिमाचल प्रदेश में कई जगह भूस्खलन की घटनाएं हो रही है और उसकी वजह से मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- Live: दिल्ली में खतरे के निशान के पास पहुंचा यमुना का पानी, CM केजरीवाल की मीटिंग जारी
हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से इतनी मौतें
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इस समय भारी बारिश की वजह से नदियों में उफान आ गया है. हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. भारी बारिश की वजह से अब तक हिमाचल प्रदेश में 9 लोगों की जान जा चुकी है. माना जा रहा है कि कल से हिमाचल प्रदेश में बारिश में कमी आयेगी. पश्चिमी उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दक्षिणी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाढ़ के पानी में पलटी बस, क्रेन की मदद से निकाले गए इतने यात्री