हिमाचल प्रदेश की सियासत में इन दिनों समोसे की खूब चर्चा हो रही है. कुछ ही दिनों पहले राज्य में समोसा कांड खूब सुर्खियों में था. अब राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता जयराम ठाकुर की ओर से समोसा पार्टी दी जा रही है. समोसा हिमाचल में इन दिनों दोनों ही पार्टियों का सियासी मुद्दा बनता दिखाई पड़ रहा है. ताजा अपडेट ये है कि हिमाचल विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर की ओर से पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए नाश्ते के तौर पर समोसा पार्टी का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: 'कुंभ में गैर-सनातनी न लगाएं दुकानें', संतों की मांग पर प्रशासन ने दिखा दिया ये कागज
इस समोसा पार्टी का सियासी मतलब
इस समोसा पार्टी का आयोजन शिमला में मौजूद सर्किट हाउस में किया गया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी खूब वायरल हो रहा है. ये समोसा पार्टी दरअसल हिमाचल की कांग्रेस सरकार के ऊपर समोसा कांड को लेकर कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा है. आपको बताते चलें कि समोसा कांड को लेकर बीजेपी लगातार राज्य के सीएम खविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस सरकार को घेर रही है.
#WATCH | Mandi: Amid the 'samosa' controversy, Former Himachal Pradesh CM and LoP Jairam Thakur organises a samosa party with BJP workers at the Circuit House in Mandi.
— ANI (@ANI) November 8, 2024
(Source: Jairam Thakur Office) pic.twitter.com/wq1rrm57X0
क्या है समोसा कांड?
आपको बताते चले कि समोसा कांड दरअसल हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के CID दफ्तर की यात्रा से जुड़ा है. ये मामला 21 अक्टूबर का है. सीएम सुक्खू के लिए CID दफ्तर में तीन डब्बों में समोसे और केक लाए गए थे. लेकिन ये सारे खाने की चीजें सीएम की जगह सुरक्षाकर्मियों में बांट दिए गए. इस मामले के बाद सरकार इतनी खफा हुई कि इसकी जांच CID को दे दी गई. उसके बाद सीआईडी की तरफ से जांच के बाद रिपोर्ट जारी की गई, और कहा गया कि गलती से समोसे और केक सीएम की जगह सुरक्षाकर्मियों में बंट गए. साथ ही इस रिपोर्ट में एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि ऐसी हरकत सरकार और सीआईडी के खिलाफ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Himachal: पूर्व CM जयराम ने रखी नाश्ता पार्टी, 'समोसा कांड' पर कांग्रेस सरकार को घेरने की नायाब रणनीति, देखें Video