डीएनए हिंदी: पंजाब में अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बीच पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) ने अब राज्य सरकार की ही क्लास लगा दी है. हाईकोर्ट ने पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि अगर सभी आरोपी गिरफ्तार हो गए थे तो फिर अमृतपाल सिंह कैसे अभी भी फरार है. हाईकोर्ट ने पूछा है कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) का खुफिया तंत्र क्या पूरी तरह फेल हो गया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि आखिर कैसे पंजाब पुलिस के 80 हजार जवान अभी तक अमृतपाल सिंह को पकड़ने में नाकाम रहे हैं. 

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार को लेकर भगवंत मान सरकार ने कहा है कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है और पूरी कोशिश हैं कि जल्द से जल्द अमृतपाल सिंह को पकड़ा जाए. बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई अब चार दिन बाद होगी. हाईकोर्ट ने सरकार से इस मुद्दे पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है. 

Video: Amritpal Singh Case: ISI कनेक्शन से लेकर अपनी फौज बनाने की तैयारी तक, अमृतपाल से जुड़े 5 बड़े खुलासे

बल प्रयोग पर लगाई गई है रोक

पंजाब के अटॉर्नी जनरल विनोद घई ने बताया है कि अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी लेकिन वह अभी भी फरार है. उनका कहना है कि पुलिस के पास हथियार हैं लेकिन पुलिस को बल प्रयोग करने से रोका गया है और कुछ बातें संवेदनशील हैं जिसके चलते पुलिस बल प्रयोग से बच रही हैं. हाईकोर्ट के जस्टिस एसएन शेखावत ने कहा है कि यदि सबकुछ करने के बावजूद अमृतपाल सिंह फरार है तो यह पुलिस के खुफिया तंत्र की विफलता है.  

अमृतपाल सिंह के चाचा को असम की जेल में किया गया ट्रांसफर, कुछ इलाकों में चालू होगा इंटरनेट

चार दिन बाद होगी अगली सुनवाई

गौरतलब है कि 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगाते हुए बठिंडा निवासी इमरान सिंह ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. उन्होंने बताया था कि याचिकाकर्ता 'वारिस पंजाब दे' संगठन के कानूनी सलाहकार हैं.

इमरान सिंह ने बताया है कि इस संगठन के प्रमुख दीप सिद्धू थे और उनकी मौत के बाद यह पद अमृतपाल ने संभाला था. 18 मार्च को केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार के साथ मिलकर जलंधर से अमृतपाल को अवैध हिरासत में ले लिया है. 

अमृतपाल सिंह केस पर हिंदी में बोले भगवंत मान, 'शांति भंग करने की सपने में भी मत सोचना'

ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है पुलिस

बता दें कि पंजाब पुलिस के इस ऑपरेशन में अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं, अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह को भी पुलिस ने सरेंडर करने के बाद डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिक के मुताबिक वह गाड़ी भी बरामद कर ली गई है जिससे अमृतपाल सिंह फरार हुआ था जिससे बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
high court slammed punjab bhagwant mann government except amritpal singh all arrested questioned state police
Short Title
Amritpal Singh Case: हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, 'सब गिरफ्तार लेकिन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
high court slammed punjab bhagwant mann government except amritpal singh all arrested questioned state police
Date updated
Date published
Home Title

हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, 'सब गिरफ्तार लेकिन अमृतपाल सिंह क्यों फरार?'