यूपी में होली और रमजान-जुम्मे के एक ही दिन होने की वजह से पैदा हो रही तनाव की स्थिति को लेकर यूपी पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था की गई है. संभल में होली और जुमे को लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है. ऐसे में संभल में मौजूद शाही जामा मस्जिद सहित कई मस्जिदों को कपड़े से ढका गया है. राज्य में मौजूद 13 जिलों के भीतर जुमे की नमाज का समय भी तब्दील कर दिया गया है. संग ही राज्य में मौजूद सभी संवेदनशील क्षेत्रों में PAC को उपस्थित की गई है. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगाह रखी जा रही है. संभल और हमीरपुर जैसे जिले में भी पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है.
होली और जुमे को लेकर प्रशासन हाईअलर्ट पर
आपको बताते चलें कि इस बार होली और जुम्मे का दिन एक ही साथ है. प्रशासन पूरी तरह से सजग है. पूरे राज्य के लिए प्रशासन हाईअलर्ट पर है. साथ ही दोनों पक्षों की ओर से अपसी सहमति को लेकर ये फैसला लिया गया है. यूपी के सभी जिले में प्रशासन की ओर से होली और जुमे के पर्व को सकुशल और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई जिलों के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी लगाई गई है. साथ ही बाइक और कार के माध्यम से हुड़दंग फैलाने वाले लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से खास व्यवस्था की गई गई.
हमीरपुर जिले में भी प्रशासन की मुस्तैदी
हमीरपुर जिले की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर जिले को सेक्टर और जोनों में बांटा गया है. वही त्यौहार के दौरान होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए जिला मुख्यालय में नो एंट्री का समय बढ़कर सुबह 6 से रात के 1 बजे तक किया गया है साथ ही अनधिकृत रूप से खड़े किए गए चार पहिया वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा एक प्रचार वाहन चला कर आम जनता से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने,अफवाहों पर ध्यान न देने,शराब पीकर गाड़ी ना चलाने और किसी भी प्रकार की परेशानी की स्थिति में पुलिस को सूचना देने की अपील की जा रही हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP Police- सांकेतिक तस्वीर
UP: होली और रमजान को लेकर यूपी में हाईअलर्ट, जानिए क्या है प्रशासन की रणनीति