डीएनए हिंदी: देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाने का उत्साह है लेकिन आतंकी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में है. ये आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बड़ी आतंकी घटना की साजिश रच रहें हैं. खुफिया विभाग ने इस संबंध में कुछ अहम जानकारियां दी हैं जिसके चलते सुरक्षा एजेंसिया अब हाई-अलर्ट (Delhi on High Alert) पर हैं. जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या से पाकिस्तान से भारत में हथियार भी भेजे गए हैं जो कि किसी अप्रिय घटना का संकेत है.
दरअसल, खुफिया एजेंसियों द्वारा भेजे गए इनपुट के अनुसार पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते पंजाब से होते हुए ड्रोन के माध्यम से काफी सारे IED भारत के अलग-अलग शहरों में पहुंचाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों पंजाब और देश के अलग-अलग राज्यों में गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ में बताया था कि ड्रोन के जरिए काफी सारे IED भारत मे भेजे जा चुके हैं और अब 15 अगस्त को आजादी के जश्न में खलल डालने में इन सभी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
J&K: भारी पड़ा आतंकी कनेक्शन! बिट्टा कराटे की पत्नी सहित 4 सरकारी कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त
भेजे गए खतरनाक हथियार
भारत में बड़ी संख्या में हथियार पहुंच गए हैं जिन्हें भारत में ही कुछ छिपे हुए आतंकी इस्तेमाल कर सकते हैं. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा एजेंसियों को कहा है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए घातक हथियार पिस्टल, हेंड ग्रेनेड और AK47 जैसे हथियार भारत में भेजे गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ हथियारों को बीएसएफ ने भी पकड़ा था लेकिन इसके बावजूद काफी हथियार भारत मे भेजे जा चुके हैं. साथ ही इस घुसपैठ में कई आतंकी भी कामयाब हो गए थे.
चंडीगढ़ में 7,500 स्टूडेंट्स ने मिलकर बनाया ह्यूमन फ्लैग, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
ये भी पढ़ें- जानें क्या है हर-घर तिरंगा अभियान, क्या होते हैं तिरंगा फहराने से जुड़े नियम
कैसा हो सकता है हमला
खुफिया एजेंसियों ने अपने इनपुट के आधार पर अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 15 अगस्त के दिन देश मे कई जगह आतंकी लोन वुल्फ अटैक भी कर सकते हैं. इस अटैक के जरिए कोई अकेला शख्स तेज धारदार हथियार और बड़े वाहन के जरिए भीड़ पर हमला कर सकता है जिससे एक साथ एक बड़ी आबादी प्रभावित हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments