Uttarkashi helicopter crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यह हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी में हुआ है. देहरादून के सहस्रधारा से उड़ा हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है. इस विमान क्रैश में छह लोगों की मौत हो गई है. विमान में सात लोग सवार थे. एक व्यक्ति घायल हुआ. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु देहरादून से गंगोत्री धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. 

छह की मौत

हादसे के बाद रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गईं. मिली जानकारी के मुताबिक, खरसाली से हर्षिल जाते वक्त एयरोट्रांस कंपनी का हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से चारधाम यात्रियों को लेकर यमुनोत्री के लिए उड़ान भरी थी. यह हलिकॉप्टर यमुनोत्री के खरसाली से निकला और उसे हर्षिल पहुंचना था. यह हेलिकॉप्टर हर्षिल जाते वक्त उत्तरकाशी के गंगननानी में अचानक क्रैश हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई है. इस हादसे की पुष्टि गढ़वाल डिविनल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने की.


यह भी पढ़ें - Uttarkashi: कैसे सुरंग से बाहर आएंगे मजदूर, क्या हैं 6 प्लान जिन पर रेस्क्यू टीम कर रही काम?


 

सीएम धामी ने जताया दुख

इस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.  ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. प्रशासन को घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.'


 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Helicopter crashes in Uttarkashi Uttarakhand 6 dead the plane had taken off from Dehradun
Short Title
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
उत्तरकाशी
Date updated
Date published
Home Title

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 की मौत, विमान ने देहरादून से भरी थी उड़ान

Word Count
334
Author Type
Author