डीएनए हिंदी: मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका के तहत महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिले में 9 जुलाई तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पालघर, कोल्हापुर और सतारा भी 8 जुलाई तक रेड अलर्ट पर हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है. IMD ने मुंबई में 10 जुलाई तक के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुंबई में बारिश की वजह से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है और यातायात बाधित हुआ है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास के आसपास भी जलभराव 
महाराष्ट्र में बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. ठाणे जिले में रातभर भारी बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए और शहर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास के आसपास भी गुरुवार सुबह जलभराव हो गया. ठाणे नगर निगम की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि स्थानीय दमकलकर्मियों को रातभर भारी बारिश के बाद शहर के लुइसवाड़ी इलाके में मुख्यमंत्री के आवास के समीप जलभराव के बारे में सुबह छह बजकर 15 मिनट पर सूचना मिली. उन्होंने बताया कि निगम के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके से बाढ़ के पानी की निकासी के प्रबंध किए.

पढ़ें- Heavy Rain Alert: महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी! CM ने अधिकारियों को दिया सतर्क रहने का निर्देश

इसके अलावा ठाणे जिले के कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने की भी खबरें मिली हैं. पड़ोसी पालघर जिले में भारी बारिश के बाद मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि को दहाणु तालुक में जिला परिषद विद्यालय की दीवार गिर गई. जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. विद्यालय के छात्रों को आसपास के कुछ विद्यालयों में पढ़ाया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इलाके से मलबा हटाने में मदद की. 

पढ़ें- Rain in Delhi NCR: दिल्ली में कल होगी बारिश? मौसम विभाग ने जताया यह अनुमान

इनपुट- भाषा/PTI

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Heavy Rainfall Predicted in Mumbai Red Alert in Raigad Ratnagiri Sindhudurg Palghar IMD
Short Title
Rain in Mumbai: बारिश से मुंबई 'पानी-पानी'! IMD ने 6 जिलों में जारी किया रेड अलर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बारिश से मुंबई 'पानी-पानी'
Caption

बारिश से मुंबई 'पानी-पानी'

Date updated
Date published
Home Title

Rain in Mumbai: बारिश से मुंबई 'पानी-पानी'! IMD ने 6 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट