डीएनए हिंदी: देश के राज्यों में बारिश से बुरा हाल है. महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के कई जिलों में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से इन राज्यों के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हो गया है. महाराष्ट्र में बारिश की वजह से करीब 90 लोगों की मौत की खबर है, वहीं गुजरात में 80 से ज्यादा लोग बारिश की वजह से मारे गए हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें - IMD Alerts: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
- ठाणे में गिरी घर की दीवार- महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गुरुवार को सुबह भारी बारिश होने से मकान का एक हिस्सा गिर गया जिससे उसमें रहने वाली 50 वर्षीय महिला घायल हो गई. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरएमडीसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि घटना मुम्ब्रा इलाके के रशीद कम्पांउड में एक चॉल में सुबह साढ़े पांच बजे हुई. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते महिला के घर की दीवार का एक हिस्सा ढह गया.
- पालघर में नदी से 10 कर्मचारियों को बचाया गया- महाराष्ट्र में उफान पर बह रही वैतरणा नदी में फंसे एक निर्माण कंपनी के 10 कर्मियों को NDRF ने गुरुवार को बचाया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे के काम में लगे ‘जीएम इंफ्रास्ट्रक्चर’ के कर्मी अपने काम के सिलसिले में एक नौका से नदी में गए थे लेकिन पालघर जिले में भारी बारिश के बाद बुधवार को जल स्तर बढ़ने के कारण वे बहाडोली में फंस गए. इसके बाद NDRF के एक दल को बुलाया गया और उन्हें बचाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गई.
- चंद्रपुर में जलमग्न पुल पर फंसी यात्रियों से भरी बस- महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बुधवार एक छोटी नदी में आई बाढ़ से जलमग्न उस पर बने एक पुल पर बीचोंबीच फंसी एक बस में सवार 35 यात्रियों को पुलिसकर्मियों ने बचाया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह उस वक्त हुई जब मध्यप्रदेश से हैदराबाद जा रही बस चंद्रपुर जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर राजुरा तहसील में चिंचोली नदी पर बने पुल पर फंस गई.अधिकारी ने कहा कि विभिन्न पुलों के जलमग्न होने के कारण तहसील की कुछ सड़कों को यातायात के लिये बंद कर दिया गया है.
- गढ़चिरौली में दो हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में जबरदस्त बारिश के कारण 19 गांवों के लगभग 1,920 लोगों को पिछले तीन दिन में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. IMD के नागपुर कार्यालय ने जिले के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि गोदावरी, कलेश्वरम और इंद्रावती नदियां जिले में खतरे के निशान से ऊपर जबकि वैनगंगा, प्राणहिता और वर्धा नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही है.
- दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में चिंताजनकर हालात- गुजरात के इन इलाकों में 31,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि बारिश से हुए नुकसान के कारण कच्छ, नवसारी और डांग जिलों में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हैं. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से 51 राज्य राजमार्ग और 400 से अधिक पंचायत मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
पढ़ें- उफान पर बिहार की नदियां, बाढ़ का खतरा और बढ़ा, सुरक्षा के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर जोर
इनपुट- भाषा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rain: महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश से बुरा हाल, जानिए 5 बड़े अपडेट