दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बुधवार को उमस से राहत तो जरूर दी लेकिन राजधानी कई कई इलाकों को जलमग्न कर दिया. कहीं मकान गिरे तो कहीं पेड़, सड़कें भी डूबी नजर आईं. जिसकी वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सड़कों देर रात तक लंबा जाम देखने को मिला. इस बीच भारी बारिश के चलते दिल्ली सरकार ने 1 अगस्त (गुरुवार) को सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है.

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने X पर पोस्ट कर कहा, 'बुधवार शाम हुई बारिश और आगे भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे. बारिश के कारण बुधवार शाम बड़े पैमाने पर जलभराव हो गया और यातायात बाधित हो गया, जिससे सड़कों पर अव्यवस्था फैल गई. भारी बारिश ने शहर के बुनियादी ढांचे को बुरी तरह प्रभावित किया है और जलमग्न हुई सड़कों पर वाहन फंसे हुए हैं.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में शाम 5:30 बजे से रात 8:30 बजे के बीच 79.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मयूर विहार में 119 मिमी, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 77.5 मिमी, पूसा में 66.5 मिमी और पालम वेधशाला में 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. बड़े पैमाने पर जलभराव के कारण यातायात पुलिस ने एक परामर्श जारी किया, जिसमें लोगों से कुछ सड़कों पर जाने से बचने को कहा गया.

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
पुलिस ने बताया कि मूलचंद से चिराग दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग, अणुव्रत मार्ग, आउटर रिंग रोड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग और महात्मा गांधी मार्ग सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. यातायात पुलिस ने जलभराव को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए.

कनॉट प्लेस और दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के पास कमला नगर इलाके में सड़कों पर जलभराव दिखा. इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली में कुतुब मीनार इलाके में सड़कों पर जलभराव में से वाहन गुजरते नजर आए. भारी बारिश के कारण लुटियंस दिल्ली, कश्मीरी गेट, करोल बाग और प्रगति मैदान समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया.

ओल्ड राजेंद्र नगर में भी फिर घुटनों तक पानी भर गया। ओल्ड राजेंद्र नगर में ही एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण लोक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. (इनपुट -PTI)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
heavy rain in delhi schools closed on 1st August imd issues orange alert weather update Mausam ka hal
Short Title
दिल्ली में भारी बारिश से श्राहिमाम, आज बंद रहेंगे सभी स्कूल 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi ncr rain
Caption

delhi ncr rain

Date updated
Date published
Home Title

मकान गिरे, सड़कें जाम... दिल्ली में भारी बारिश से श्राहिमाम, आज बंद रहेंगे सभी स्कूल 
 

Word Count
415
Author Type
Author