डीएनए हिंदीः देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. दक्षिण पश्चिमी मानसून पश्चिम बंगाल तक पहुंच गया है. इधर दिल्ली में भी प्री मानसून बारिश और हल्की बूंदाबादी से मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों (IMD) के अनुसार, 27 जून के आस-पास दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंच जाएगा. जिसके बाद देश की राजधानी में झमाझम बारिश होने की उम्मीद है. स्काईमेट वेदर के अध्यक्ष (मौसम विज्ञान) जी पी शर्मा ने सोमवार को जानकारी दी कि अगले दो से तीन दिनों में पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और उससे सटे बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनेगा, जो भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में हवा के पैटर्न को बदल देगा.  

यूपी के कई जिलों में बारिश से राहत 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज हवा और बूदाबांदी के चलते मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिन बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. पिछले साल मॉनसून ने 13 जून को प्रदेश में और 24 जून को शहर में दस्तक दी थी. इससे पहले साल 2020 में प्रदेश और 15 जून को शहर तक पहुंचा था. इस बीच गर्मी से निजात के आसार नहीं दिख रहे हैं. तेज धूप खिली और दिन का पारा 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं रात का पारा भी 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढ़ेंः द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में क्यों उतार रही है BJP? इस रणनीति पर है जोर 

राजस्थान में भी बारिश से तापमान में गिरावट
बीते एक सप्ताह से प्रदेश में हो रही प्री मानसून की बारिश ने गर्मी और उमस का पूरी तरह से धो दिया है. बीते 24 घंटों में जहां दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने के साथ ही करीब सभी जिलों में दिन का पारा 30 डिग्री से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया, तो वहीं गर्मी के मौसम में पहली बार प्रदेश के सभी जिलों में बीती रात का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. इसके साथ ही 18 डिग्री के साथ सीकर में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ेंः Maharashtra: दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज, उद्धव ठाकरे की कुर्सी जाएगी या होगा उलटफेर?  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
heavy rain forecast in west bengal will soon delhi ncr monsoon
Short Title
इस राज्य तक पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, दिल्ली-एनसीआर को भी जल्द मिलेगी खुशखबरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
heavy rain forecast in west bengal will soon delhi ncr monsoon
Caption

दिल्ली-एनसीआर में मौसम जल्द दस्तक दे सकता है. 

Date updated
Date published
Home Title

इस राज्य तक पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, दिल्ली-एनसीआर को भी जल्द मिलेगी खुशखबरी