इस वक्त पूरे उत्तर भारत में लू और गर्मी का प्रचंड कहर जारी है. भीषण लू से शुक्रवार तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 (Heat Wave Death) पहुंच गई है. दिल्ली में भी एक शख्स की मौत गुरुवार को लू की वजह से हुई है. मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह बिहार का रहने वाला था और दिल्ली में मजदूरी करता था. अकेले बिहार में लू से 65 मौत का दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है. हालांकि, बिहार सरकार की ओर से 14 मौत की पुष्टि की गई है.
पूरा उत्तर भारत लू की चपेट में
इस वक्त दिल्ली (Delhi Heat Wave) से लेकर राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश बिहार और पंजाब के कई जिलों में भीषण लू चल रही है. शुक्रवार को मरने वालों की संख्या 200 तक पहुंच गई है. लू के साथ ही कई राज्यों में गंभीर जल संकट भी खड़ा हो गया है. दिल्ली में जल संकट को लेकर जल मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार में मंत्री गजेंद्र शेखावत को पत्र लिखा है.
यह भी पढ़ें: Heatwave बनी जानलेवा, Heat Stroke से Bihar में 18 और Odisha में एक दिन में 41 की मौत
जयपुर के कई हिस्सों में भी पानी की भारी किल्लत हो गई है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में टैंकर की व्यवस्था की गई है. पश्चिमी यूपी में भी कई शहरों में जल स्तर काफी नीचे चला गया है और जल संकट की स्थिति बन गई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से पानी के इस्तेमाल में सतर्कता बरतने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली जल संकट पर आतिशी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को लिखा पत्र
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जानलेवा बनी लू और गर्मी, दिल्ली में 1 तो बिहार में अब तक 14 की मौत