Rajasthan Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने सवा साल के जुड़वा बेटों की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. यह वारदात शिवगंज थानाक्षेत्र के एक छोटे से गांव में हुई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. शिवगंज के एक गांव में रहने वाली रेखा छींपा नामक महिला को अपने जुड़वा बेटों से कुछ ज्यादा ही परेशानी थी. पुलिस के अनुसार, रेखा अपने बच्चों की देखभाल से थक चुकी थी और उसे उनकी जिम्मेदारियों ने मानसिक रूप से परेशान कर दिया था.
पलभर में हुआ खौफनाक मंजर
रेखा ने अपने दोनों मासूम बेटों, पूर्वांश और पूर्वित को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया. कुछ समय बाद बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद, रेखा ने भी जहर खा लिया. इस घटना के बाद जब रेखा की मां घर वापस आई तो उसने घर में तीनों को बेहोश पड़ा देखा. तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि रेखा की हालत गंभीर थी. इलाज के दौरान रेखा की भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: अब Blinkit से बुक करें एम्बुलेंस, सिर्फ 10 मिनट में पुहंचेगी घर, जानें किन शहरों में मिलेगी ये सुविधा
शादीशुदा महिला का अकेलापन
रेखा के पति योगेश छींपा महाराष्ट्र में सिलाई का काम करते थे और घर पर रेखा अकेले अपने बच्चों की देखभाल कर रही थी. रेखा की मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ रही थी और वह अपने जुड़वा बेटों से तनाव में थी. इसका परिणाम यह हुआ कि उसने अपने बच्चों की हत्या और फिर आत्महत्या का खौफनाक कदम उठाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राजस्थान में मां का खौफनाक कदम, जुड़वा बेटों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद की ले ली जान, जानें पूरी बात