डीएनए हिंदी: बीते दिनों गांबिया से एक बुरी खबर आई. यहां भारत में बना कफ सिरप पीकर 66 बच्चों की मौत हो गई. इसी के बाद मामले की जांच शुरू हो गई थी. अब इस पर हरियाणा सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए Maiden Pharma कंपनी के कफ सिरप उत्पादन पर रोक लगा दी है. बता दें कि WHO ने मेडन फार्मा के चार कफ सिरप्स को जानलेवा घोषित किया है. ये कफ सिरप हरियाणा की मेडेन फार्मास्यूटिकल कंपनी के थे. WHO के अलर्ट के बाद ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सोनीपत की मेडेन फार्मास्यूटिकल पहुंची और जांच शुरू की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच के दौरान मेडन फार्मा में कई तरह की गड़बड़ियां मिली हैं. इनमें सिरप में इस्तेमाल किए जाने वाले रॉ मैटेरियल की क्वालिटी टेस्टिंग ना होना तक शामिल है. इसके अलावा प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ और उनके रखरखाव से जुड़ी गड़बड़ियां भी सामने आई हैं. अब हरियाणा स्टेट ड्रग अथॉरिटी ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.
यह भी पढ़ें- भारतीय कफ सिरप से गांबिया में 66 बच्चों की मौत! WHO ने किया अलर्ट, जांच शुरू
गांबिया में हुई थी कफ सिरप पीने से 66 बच्चों की मौत
बता दें कि एक हफ्ता पहले ही इस भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया कफ सिरप पीने से गांबिया में 66 बच्चों की मौत हो गई थी. WHO ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया था और उन कफ सिरप्स के नाम भी बताए थे- प्रोमेथजाइन ओरल सॉल्युशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मेकआफ बेबी कफ सिरप और मैगरिप एंड कोल्ड सिरप. WHO के महानिदेशक टेडरास घेबरेसस ने कहा था कि इस तरह के कफ सिरप्स को लेकर अन्य देशों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar को मिला राम सेतु का सबूत! आखिरी के 4 सेकेंड देखकर चौंक जाएंगे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, Maiden Pharma के कफ सिरप उत्पादन पर लगाई रोक