Haryana Politics: हरियाणा में भाजपा की सरकार बन चुकी है. 17 तारीख को हरियाणा के सीएम के रूप में नायब सिंह सैनी शपथ लेंगे. दूसरी तरफ अब सबकी नजरें हरियाणा में डिप्टी सीएम के पद पर हैं. हरियाणा में आज विधायक दल के नेता का चयन होना है. केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे.
इन दोनों की मौजूदगी में ही विधायक दल का नेता चुना जाएगा. ये नेता ही हरियाणा का सीएम होगा. लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आए नायब सिंह सैनी का CM बनना लगभग तय है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सैनी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था. अब खबर ये है कि पार्टी राजस्थान के तरह हरियाणा में भी दो डिप्टी सीएम बना सकती है.
हरियाणा में डिप्टी सीएम बनने की रेस में ये तीन दिग्गज नेताओं के नाम आगे चल रहे हैं. अगर प्रदेश में दो सीएम बनाने की योजना सफल रहती हैं तो भारतीया जनता पार्टी की तरफ से दो नामो पर मोहर लगा सकती है. इस लिस्ट में पहला नाम आरती राव, दूसरा महिपाल ढांडा और तीसरा नाम कृष्ण लाल पंवार है.
- कृष्ण लाल पंवार- यदी प्रेदेश में भाजपा किसा दलित चेहरे को सीएम बनाती है तो कृष्ण लाल पंवार का नाम तय माना जा सकता है. ये 7 वीं बार में चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. ये नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
- महिपाल ढांडा- यदि भाजपा डिप्टी CM के लिए किसी जाट चेहरे को चुनती है, तो महिपाल सिंह ढांडा के नाम पर मुहर लग सकती है.
- आरती राव- हरियाणा में यादव समाज ने भाजपा के लिए बड़ी संख्या में वोट किया है. अटेली से जीतकर आईं आरती राव के पिता राव इंद्रजीत सिंह CM पद की दावेदारी जता चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Haryana Deputy CM: हरियाणा डिप्टी CM की रेस में ये तीन नाम, BJP बना सकती दो डिप्टी सीएम