Haryana Kurukshetra Firing: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 1000 कुंडीय महायज्ञ का संचालन किया जा रहा है. ये महायज्ञ कुरुक्षेत्र में मौजूद केशव पार्क में आयोजित किया गया है. इस महायज्ञ में मामूली विवाद को लेकर बड़ी हिंसा की घटना हुई है. दरअसल वहां आए पंडितों को बासी भोजन परोसने को लेकर विवाद हो गया. विवदा इतना बढ़ गया कि गोलीबारी की घटना हो गई. आरोप है कि इस महायज्ञ के आयोजक स्वामी हरि ओम दास के निजी सुरक्षागर्ड की ओर से गोलीबारी की गई. इस गोलीबारी में तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. इनमें से एक की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है. प्राप्त सूचना के अनुसार बासी भोजन परोसे जाने से वहां लोग आक्रशित हो गए थे. वे इसकी शिकायत करने आयजकों के पास गए. उसके बाद दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई. इस बहसबाजी ने आगे चलकर हिंसक रूप ले लिया. सुरक्षागर्ड ने शिकायतकर्ताओं के ऊपर फायरिंग कर दी.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
जानकारी के अनुसार आशीष तिवारी नाम का एक शख्स गोली लगने की वजह से बुरी तरह से घायल हो गया है. उसे लोकनायक जयप्रकाश सिविल हॉस्पिटल में दाखिल कराया जा चुका है. फायरिंग की इस घटना को लेकर एक जाति विशेष में आक्रोश का महौल व्याप्त है. लोग ने बड़ी संख्या में आकर महायज्ञ वाले लोकेशन पर इक्ट्ठा हो गए. साथ ही वहां मौजूद कुरुक्षेत्र-कैथल सड़क पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल भारी संख्या में वहां पर पहुंच गई. सड़क पर प्रोटेस्ट कर रहे लोगों को वहां से खाली कराया. फिलहाल घटनास्थल पर और सड़क पर लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई है. हालात को कंट्रोल में ले लिया गया है. हालांकि स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है. पुलिस की तरफ से लोगों को शांत कराया जा रहा है. साथ ही मामले की तफ्तीश प्रारंभ कर दी गई है.
क्या है पूरा ममाला
इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए देशभर से लोग आए हुए हैं. साथ ही देशभर से इस महायज्ञ में भाग लेने के लिए पाठियों को बुलाया गया है. इसकी शुरुआत 18 मार्च को हुई थी. इसके समाप्त होने की समयसीमा 27 मार्च को है. इसमें 1008 कुंडीय यज्ञशालाओं का निर्माण किया गया है. इसका आयोजन हरि ओम दास की ओर से किया गया है. आपको बताते चलें कि हरि ओम दास यज्ञ सम्राट के तौर पर भी मशहूर हैं. आरोप है कि महायज्ञ के व्यवस्थापकों की ओर से वहां मौजूद लोगों में बासी भोजन बांटा गया. इसको लेकर लोगों में रोष उत्पन्न हो गया. वहां मौजूद पाठियों ने इसको लेकर आयोजकों से शिकायत करने लगे. बहस के दौरान ही सुरक्षागार्डों ने इनपर फायरिंग कर दी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

फोटो साभार- इंडिया टूडे
Haryana: कुरुक्षेत्र में महायज्ञ के दौरान फायरिंग, बासी खाना खिलाने पर हुआ विवाद, 3 घायल, एक की हालत नाजुक