डीएनए हिंदी: होली पर कहावत 'बुरा न मानों होली है' खूब चलती है. हालांकि होली का हुड़दंग कुछ लोगोंको ज्यादा पसंद नहीं आता है. हरियाणा के फरीदाबाद में एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. होली खेल रहे बच्चों ने एक शख्स की कार पर गुब्बारा फेंका तो वह भड़क गया. इस शख्स ने रिवॉल्वर तक निकाल ली और बच्चों को दौड़ाने लगा. आरोपी ने बच्चों जान से मारने की धमकी दे दी जिसके बाद उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
दरअसल, फरीदाबाद के एनआईटी के बी ब्लॉक में सोमवार को बच्चों ने कार पर पानी से भरा गुब्बारा फेंक दिया. इससे गुस्साए कार सवार युवक ने पिस्टल तानते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता बच्चों के पिता अश्वनी भाटिया ने बताया कि उनकी दो बेटियां और बेटा सोमवार को घर के बाहर गली में गुब्बारों में पानी भरकर होली खेल रहे थे.
सिगरेट पीते हुए चिकन बनाने वाली लड़की ने किया खुलासा, बताया क्यों जलाई मनुस्मृति?
उन्होंने बताया कि बच्चों के होली खेलने के दौरान ही दौरान बच्चों ने वहां से निकली एक कार पर पानी का गुब्बारा फेंक दिया. इससे गुस्साए कार चालक ने गाड़ी रोककर बच्चों पर पिस्टल तान दी और बच्चों को दौड़ा लिया. अश्विनी भाटिया ने बताया कि उस शख्स ने घर के बाहर आकर गाली गलौच की. शख्स ने बच्चों को जान से मारने तक की धमकी दी है जिससे बच्चे डर गए हैं.
PIB Fact Check: 1 जनवरी से 2 हजार रुपये के नोट हो जाएंगे बंद, क्या है सच्चाई?
घर के सीसीटीवी फुटेज से भी घटना की पुष्टि हुई है. बच्चों के पिता ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शख्स की तलाश की जा रही है. साथ ही उसकी गन का लाइसेंस रद्द करने की भी योजना बनाई गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
होली पर बच्चों ने फेंका गुब्बारा तो बुरा मान गए अंकल, बौखलाए शख्श ने बंदूक दिखाकर दौड़ाया