Haryana Elections 2024: हरियाणा में मतदान के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वोटिंग के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं. इसी बीच भाजपा के खेमे में बड़ी हलचल नजर आ रही है. चुनावों से ठीक पहले बीजेपी ने 8 बडे़ नेताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.
भाजपा द्वारा जिन 8 नेताओं को भारतीय जनता पार्टी से बाहर किया गया है उनमें पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला और पूर्व विधायक देवेंद्र कादयान का भी नाम शामिल है. पार्टी ने इन नेताओं को इसलिए बाहर किया है क्योंकि इन पर आरोप है कि ये पार्टी से बगावत कर बैठे थे.
दरअसल बताया जा रहा है कि ये नेता पार्टी से बगावत पार्टी द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे थे. राजनीतिक पार्टी के अनुशासन का पालन न करने के बाद इन सभी 8 नेताओं पर ये कार्रवाई की गई है.
इन बागी नेताओं के पार्टी ने निकाले जाने को लेकर जानकारी देते हुए हरियाणा बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बताया कि 'निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं को तुरंत प्रभाव से पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.'
यह भी पढ़ें- राजस्थान में किस रिवाज के बदलने की बात कह रहे हैं मल्लिकार्जुन खड़गे?
पार्टी ने जिन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है उनमे लाडवा से संदीप गर्ग, असन्ध से जिलेराम शर्मा, गन्नौर से देवेंद्र कादयान, सफीदो से बच्चन सिंह आर्य, रानिया से रणजीत चौटाला, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम नवीन गोयल और हथीन से केहरसिंह रावत का नाम शामिल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हरियाणा चुनाव से पहले BJP ने इन 8 नेताओं को किया बाहर, पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला का भी नाम है शामिल