हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वेसै नतीजे भी रोचक होते नजर आ रहे हैं. पहले जहां शुरूआती रूझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई थी, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तो जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था. लेकिन अब रूझानों ने पलटी मारी है. भाजपा कांग्रेस के पछाड़ कर आगे निकल गई है.
अगर हो गई हंग असेंबली की स्थिति
बता दें कि फिलहाल जो रुझान आ रहे है उनके अनुसार भाजपा 46 सीटों पर और कांग्रेस 37 पर चल रही है. वहीं अन्य के खाते में 1 सीट है. वहीं कांग्रेस के कई प्रत्याशी दावा कर रहे हैं कि अगर सरकार बनी तो सीएम वो बनेंगे. लेकिन अगर ऐसा हुआ कि राज्य में हंग असेंबली यानी त्रिशंकु हो गया तो. इस स्थिति में प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी.
हंग असेंबली, त्रिशंकु किसे कहते हैं
जब किसी एक पार्टी या गठबंधन को किसी चुनाव में बहुमत के आंकड़े के बराबर या उससे ज्यादा सीटें नहीं मिलती हैं तो ऐसे हालात को अंग्रेजी में Hung Assembly और हिंदी में त्रिशंकु विधानसभा कहते हैं.
आइए पंजाब चुनाव से सझते हैं.
इसे ऐसे समझते हैं पंजाब विधानसभा चुनाव में कुल चार राजनीतिक दल कांग्रेस, दूसरी- शिरोमणि अकाली दल, तीसरी आम आदमी पार्टी और चौथी- BJP मैदान में थे. पंजाब में कुल 117 सीटें है. अगर अब किसी भी पार्टी को सरकार बनानी है तो उसे बहुमत के लिए 59 सीटें जीतनी होंगी. लेकिन जब परिणाम आया तो पंजाब में किसी भी पार्टी को 59 सीटें नहीं मिली.
ऐसे में कहा जाता है कि पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा है. ऐसे हालात में आमतौर पर सबसे बड़ी पार्टी गठबंधन बनाने की कोशिश करती है. और अगर फिर भी सरकार न बन पाई तो राज्यपाल विधानसभा भंग करके राष्ट्रपति शासन लगा देता है.
ये भी पढ़ें- पहले पोस्टल बैलेट, फिर EVM... हरियाणा में किसके सिर सजेगा ताज? जानें काउंटिंग से जुड़ी 5 बड़ी बातें
अगर हरियाणा में हंग असेंबली की स्तिथि बनती है तो फिर जिस पार्टी के पास ज्यादा सीटें आएगी वह बहुमत जुटाने का प्रयास करेंगी और सरकार बनाएंगी. इसके लिए ज्यादा सीटें पाने वाली पार्टी को किसी अन्य पार्टी से गठबंधन करना पड़ेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या त्रिशंकु (हंग असेंबली) रह सकता है हरियाणा चुनाव का नतीजा? फिर किसकी बनेगी सरकार