Haryana Election Results 2024: हरियाणा में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. शरूआती रूझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाकर रखी थी लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया कहानी कुछ और होती चली गई. कहते है हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते है हरियाणा में भाजपा इस कहावत को सही साबित करती हुई नजर आ रही है. वर्तमान रूझानों की बता करें तो प्रदेश में भाजपा 49 और कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
इसी बीच हरियाणा के पूर्व सीएम व दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. मतगणना के बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा रूझानों के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. वहीं सीएम फेस को लेकर उन्होंने कहा ही पार्टी के आला कमाना अंदर से ही सीएम तय करेंगे. हरियाणा में कांग्रेस अपना पूरा बहुमत लेकर आएगी.
साथ ही हुड्डा ने प्रदेश में बहुमत हाशिल करने को लेकर पार्टी को मिल रहे जनादेश का श्रेय राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सभी पार्टी नेताओं और हरियाणा की जनता को जाता है. हुड्डा ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस भारी अंतर से सरकार बनाएगी.'
ये भी पढ़ें- पहले पोस्टल बैलेट, फिर EVM... हरियाणा में किसके सिर सजेगा ताज? जानें काउंटिंग से जुड़ी 5 बड़ी बातें
वहीं अगर भूपेंद्र हुड्डा की बात करें तो वह ताजा आंकड़ों के अनुसार, गढ़ी सांपला-किलोई सीट पर 4/17 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार मंजू से 22,182 वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चुनावी नतीजों में उलटफेर के बीच भूपेंद्र हुड्डा का दावा, रूझानों में पीछे होने के बाद भी CM फेस के लिए किया बड़ा ऐलान