डीएनए हिंदी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) एक जज पर विवादित टिप्पणी करके बुरे फंस गए हैं. कांग्रेस ने खट्टर के बयान को न्यायपालिका पर सीधा हमला बताया है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. दरअसल, सीएम खट्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक हाईकोर्ट जज के माथे की गड़बड़ी ठीक करने की बात कह रहे हैं. हालांकि खट्टर ने सोमवार को इस बयान को अस्वाभाविक टिप्पणी बताते हुए खेद जताया है.
वायरल वीडियो में जनसंवाद के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर से जब पूछा गया कि पुलिस भर्ती में अभी तक सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति क्यों नहीं मिली, इसपर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि आप में से ही कुछ लोग कोर्ट चले गए और जज ने स्टे लगा दिया. इसके बाद खट्टर ने कहा, 'एक जज है उनके माथे में कुछ गड़बड़ है उसे ठीक कर देंगे.' तीन हजार उम्मीदवारों की जॉइनिंग हो गई है, बाकी की जल्द करा दी जाएगी.
खट्टर का विवादित बयानों से रहा है नाता
हालांकि, अपने भाषण में हरियाणा के सीएम ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस भर्ती की बात कर रहे हैं. लेकिन खट्टर का यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने कोई विवादित बयान दिया हो. इससे पहले हरियाणा की सीएम कश्मीर से हरियाणा के लिए बहू लाने को लेकर विवादों में घिरे थे. इस बयान को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने खट्टर को नोटिस भेजा था. कांग्रेस ने उस दौरान भी इसकी कड़ी निंदा की थी.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए पति ने रचा मौत का ड्रामा, सच्चाई सामने आई तो पत्नी के उड़ गए होश
कांग्रेस ने सीएम का मांगा इस्तीफा
कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हमला करते हुए कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की न्यायपालिका के बारे में उनकी भाषा, सरकार के चाल चरित्र को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस आपत्तिजनक बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर ने ऐसी कौन सी ऐसी डिग्री ली है जो वो एक हाईकोर्ट के जज के माथे को ठीक करने की बात कह रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
‘उसके माथे में गड़बड़ है, ठीक कर देंगे’, जज पर विवादित टिप्पणी कर बुरे फंसे हरियाणा के CM खट्टर