डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश से हरियाणा में जाने में लगने वाला दो घंटों के सफर को यमुना नदी पर बन रहे ये तीन पुल मात्र 20 मिनटों में बदल देंगे. दोनों राज्य अब करीब आ जाएंगे. इनमें मंझावली पुल का कार्य ​अंतिम चरण में है. इस पुल के चालू होते ही आप 20 मिनट में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर एयरपोर्ट से फरीदाबाद बल्लभगढ़ पहुंच जाएंगे. इस पुल से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद लिंक भी पूरा हो जाएगा.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के नोएडा और हरियाणा के फरीदाबाद के बीच यमुना बहती है. इस पर लिंक पुल बन जाने के बाद फरीदाबाद और नोएड और गाजियाबाद की दूरी घंटों की जगह मिनटों में ​तय की जा सकेगी. इसके लिए लालपुर के पास यमुना पर फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद लिंक पुल का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके अलावा, अधिकारी एक पुल का निर्माण करने की भी तैयारी कर रहे हैं जो जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हरियाणा के बल्लभगढ़ से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है.

यमुना की वजह से दोनों राज्यों के शहरों में थी बहुत दूरी

अब तक यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और हरियाणा के फरीदाबाद को मिलाने के बीच यमुना सबसे बड़ी बाधा बनी हुई थी. इन दोनों शहरों को मिलाने के लिए सालों पहले कालिंदी कुंज एक मात्र पुल बनाया गया था. इस पर नोएडा वाया दिल्ली होते हुए फरीदाबाद जाने की वजह से ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है. हर दिन लाखों लोग आवागमन करते हैं. फरीदाबाद के मांझावली गांव से ग्रेटर नोएडा की तरफ से तैयार किए जा रहे पुल से यह दूरी मिनटों में हो जाएगी. यह ब्रिज मार्च तक शुरू हो जाएगा.

नोएडा गाजियाबाद से फरीदाबाद को कनेक्ट करेगा ये पुल

यमुना से सटे ​हरियाणा के लालपुर गांव में अधिकारियों ने यहां पुल बनाने के जमीन चिन्हित की है. यह ब्रिज लालपुर से शुरू होकर यमुना नदी के उपर से यूपी के गाजियाबाद और नोएडा को कनेक्ट कर देगा. इस से तीनों शहरों की दूरी को काफी कम कर देगा. सरकार से प्रोजेक्ट की मंजूरी मिलते ही इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. 90 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा जो सेक्टर 92 को पुल से जोड़ेगा. यह सड़क रिवाजपुर, शेरपुर खादर, लालपुर और किरावली गांवों से होते हुए नोएडा सेक्टर 92 तक जाएगी.

जेवर एयरपोर्ट को फरीदाबाद से कनेक्ट करेगा ग्रीन हाईवे  

नए ग्रीन हाईवे के निर्माण का काम शुरू हो चुका है. यह फरीदाबाद को नोएडा में अंतरराष्ट्रीय जेवर हवाई अड्डे से जोड़ेगा. यह हाईवे बल्लभगढ़ में सेक्टर-65 के पास से शुरू होकर फरीदाबाद के करीब 12 गांवों से होते हुए यूपी के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. इसके लिए भी यमुना पर पुल बनाया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
haryana up bridge noida greaternoida to faridabad in 20 minute jewar international airport to ballabhgarh road
Short Title
सिर्फ 20 मिनट में पहुंचेंगे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ये 3 पुल लाएंगे यूपी-हरि
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
expressway
Date updated
Date published
Home Title

सिर्फ 20 मिनट में पहुंचेंगे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ये 3 पुल लाएंगे यूपी-हरियाणा को पास