हरियाणा भाजपा ने प्रदेश  मोहनलाल बड़ौली को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. मोहनलाल राई विधानसभा से विधायक हैं.

इससे पहले यह जिम्मेदारी सीएम नायब सिंह सैनी के पास ही थी.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोहन लाल बडौली को मंगलवार को हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया.

राज्य में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. हरियाणा में 2014 से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.

चुनाव से पहले मोहन लाल बड़ौली को भाजपा की यह कमान हलचल पैदा कर दी है. बता दें कि पिछले दिनों तब चर्चा में आए थे जब बड़ौली ने खुलेमंच पर अपने कुछ नेताओं का खुलासा करते हुए कहा था कि उनके पास ऑडियो और वीडियो हैं जिसमें यह साफ साफ सुनाई दिखाई दे रहा है कि पार्टी के नेता कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. बड़ौली ने इस भाषण में यह भी कहा कि समय आने पर उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

बता दें कि बड़ौली को लोकसभा चुनाव में सीटिंग सांसद रमेश चंद्र कौशिक का टिकट काटकर पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह अपने कांग्रेस के निकटम प्रतिद्वंदी से चुनाव हार गए थे. 

बीजेपी ने हरियाणा चुनाव से पहले सतीश पूनिया को अपना प्रभारी बनाया था वहीं पंजाब की जिम्मेदारी गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी को दी गई है.

Url Title
Haryana BJP made Mohanlal Badoli the new state president
Short Title
मोहनलाल बड़ौली को हरियाणा भाजपा ने बनाया अपना नया प्रदेश अध्यक्ष
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हरियाणा भाजपा ने मोहनलाल बड़ौली को बनाया नया प्रदेश अध्यक्ष
Caption

हरियाणा भाजपा ने मोहनलाल बड़ौली को बनाया नया प्रदेश अध्यक्ष

Date updated
Date published
Home Title

 हरियाणा में चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव, मोहन लाल बड़ौली को सौंपी कमान

Word Count
223
Author Type
Author