हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. लेकिन इस लिस्ट के आते ही बीजेपी में भगदड़ मच गई है. एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़कर जा रहा है. टिकट नहीं मिलने से नाराज ऊर्जा और जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, विधायक लक्ष्मण दास नापा समेत 20 से ज्यादा नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इनमें से कुछ नेताओं ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया है.

रणजीत सिंह चौटाला पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल चौटाला के पुत्र हैं. उन्होंने यह निर्णय अपने समर्थकों के साथ बैठक के बाद लिया. अब वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. रतिया सुरक्षित सीट से विधायक लक्षमण दास नापा ने टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ दी. पूर्व मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने भी पार्टी द्वारा उनकी उम्मीदवारी को नजरअंदाज किए जाने के बाद प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया.

बीजेपी के लिए बगावत का संकट उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के कुछ समय बाद ही शुरू हो गया, क्योंकि इससे कई लोग नाराज हो गए. रणजीत चौटाला ने कहा, 'मेरे भाजपा से अच्छे संबंध थे. उन्होंने मुझे हिसार से लोकसभा का टिकट दिया, जहां से वह हार गए. लेकिन पता नहीं उन्होंने किसकी सलाह पर काम किया. मैं कहूंगा कि जिसने भी उन्हें यह सलाह दी है, उसने पार्टी को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि मैं चौधरी देवीलाल का बेटा हूं. मेरा कुछ कद है. मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.'

बीजेपी से इन नेताओं ने दिया इस्तीफा

  • रणजीत सिंह चौटाला 
  • लक्ष्मण दास नापा
  • करण देव कंबोज
  • विकास उर्फ बल्ले
  • शमशेर गिल
  • अमित जैन
  • सुखविंदर मंडी
  • सीमा गैबिपुर
  • दर्शन गिरी महाराज
  • आदित्य चौटाला
  • सविता जिंदल
  • सीमा गैबिपुर
  • आशु शेरा
  • तरुण जैन
  • सविता जिंदल
  • नवीन गोयल
  • डॉ. सतीश खोला
  • बचन सिंह आर्य
  • इंदु वैलेचा
  • रणजीत चौटाला
  • बिशंबर वाल्मीकि
  • पंडित जीएल शर्मा
  • प्रशांत सनी यादव
     

रणजीत चौटाला रानिया सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे, लेकिन भाजपा ने उनकी जगह शीशपाल काम्बोज को मैदान में उतार दिया. रणजीत लोकसभा चुनाव से पहले रानिया से निर्दलीय विधायक के पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे और हिसार संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 

बीजेपी ने हरियाणा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किए जाने के तुरंत बाद नापा ने प्रदेश पार्टी प्रमुख मोहन लाल बड़ौली को लिखे एक पत्र में कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. मंत्री संजय सिंह और पूर्व मंत्री संदीप सिंह समेत कुछ मौजूदा विधायकों के नाम भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Haryana BJP leaders resigned after first list of haryana assembly candidates released Ranjit Singh Chautala
Short Title
हरियाणा में पहली लिस्ट के बाद BJP में बगावत, 24 घंटे में 22 नेताओं का इस्तीफा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nayab Singh Saini
Caption

Nayab Singh Saini 

Date updated
Date published
Home Title

हरियाणा: पहली लिस्ट के बाद BJP में घमासान, अब तक 22 नेताओं का इस्तीफा

Word Count
462
Author Type
Author