डीएनए हिंदी: हरियाणा (Haryana) के भिवानी में एक घटना से सनसनी मच गई. यहां एक जली हुई बोलेरो कार में नर कंकाल मिले हैं. आरोप है कि दो लोगों को गो तस्करी के शक में जिंदा जला दिया गया. इस मामले में बजरंग दल के सदस्यों पर आरोप लग रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों ही मृतक भरतपुर के रहने वाले हैं. इनकी पहचान जुनैद और नासिर के तौर पर हुई है. हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू इलाके में दोनों के कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतकों के शव उनके परिजन को सौंप दिए गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला गो तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है. मृतकों के परिजन ने आरोप लगाए हैं कि इन दोनों को ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भरतपुर से किडनैप करके ले गए थे और इसके बाद दोनों की हत्या कर दी गई है. इन दोनों पर कुछ लोगों को गो तस्करी करने का शक था. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पार्किंग के लिए हुए झगड़ा, घेरकर बाप और बेटे को मार दी गोली, दोनों की मौत

बजरंग दल के सदस्यों पर आरोप 

इस मामले में मृतकों के चचेरे भाई खालिद का कहना है कि किसी अनजान शख्स ने नासिर और जुनैद की किडनैपिंग की सूचना दी थी. खालिद ने किडनैप कर हत्या करने का आरोप अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मोनू नाम के लोगों पर लगाया है. खालिद का आरोप है कि ये सभी लोग बजरंग दल के सदस्य और गोसंरक्षक हैं. 

ओवैसी ने ट्वीट कर बोला हमला

इस घटना को लेकर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "दो दिन पहले जुनैद और नसीर को अगवा कर लिया गया था. आज उनकी जली हुई लाशें मिलीं हैं. पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग जाने-माने गौ रक्षक हैं. जुनैद, नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए."

यह भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder: आरोपी साहिल ने कबूला, 9 फरवरी को 'डेट' के बाद की थी हत्या

गोतस्करी के दर्ज थे मामले

इस केस में राजस्थान की गोपालगढ़ पुलिस (Rajasthan Police) के बाद दोनों मृतकों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इस मामले में पुलिस को हरियाणा पुलिस ने जानकारी दी जिसके बाद मृतकों की शिनाख्त की गई. इसके अलावा पुलिस ने इनका डीएनए टेस्ट भी करने का प्लान बनाया है. पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.  खबरें हैं कि जुनैद पर गो तस्करी के पहले कई मामले दर्ज हो चुके थे लेकिन नासिर का रिकॉर्ड एकदम क्लीन था. ऐसे में पुलिस गो तस्करी के शक में हत्या करने के एंगल से भी जांच कर रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
haryana bhiwani cattle smugglers burnt dead bolero car case against bajrang dal
Short Title
Haryana: भिवानी मे गौ तस्करों की जिंदा जलाकर हत्या, बजरंग दल पर लगे गंभीर आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
haryana bhiwani cattle smugglers burnt dead bolero car case against bajrang dal
Date updated
Date published
Home Title

हरियाणा में कार के अंदर जले मिले दो नर कंकाल, बजरंग दल पर जिंदा जलाने का आरोप, समझिए पूरा केस