हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. हरियाणा में शुरूवाती रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी, लेकिन बाद में अचानक सबकुछ पलट गया और बीजेपी जीत गई. इस चुनाव के लिए सबने चुनाव प्रचार किया लेकिन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की डिमांड देखने को मिली. दरअसल, सीएम योगी जहां भी गए, बीजेपी ने उस सीट से जीत
चुनावी रैली से हासिल हुए नतीजे
हरियाणा और विधानसभा चुनावों में भी सीएम योगी ने प्रचार किया. भाजपा ने सीएम योगी की लोकप्रियता को देखते हुए दोनों राज्यों में उनसे कई सभाएं करवाईं. सीएम योगी ने जिन जगहों पर जनसभाएं कीं, वहां के चुनावी नतीजे आ चुके हैं. यानी की सीएम योगी ने जहां भी कदम रखा वहां कमल का फूल खिला. भाजपा ने उन सभी सीटों पर जीत दर्ज करली जहां सीएम योगी ने चुनावी रैली की. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के बाद सीएम योगी हू सबसे पॉपुलर हैं.
ये भी पढ़ें-J-K Election Result: नोटा से भी पिछड़ा अफजल गुरु का भाई, मिले सिर्फ इतने वोट
हरियाणा और जम्मू में क्या रहा नतीजा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभी सीटों पर चुनाव हुआ. इसमें भाजपा-48, कांग्रेस-37, इंडियन नेशनल लोकदल-2 और अन्य-3 सीटें मिली हैं.
वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-42, कांग्रेस-6, भाजपा-29, पीडीपी-3, और अन्य-7 सीटें मिली हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CM योगी की रैलियों से BJP को हुआ बंपर फायदा! जम्मू और हरियाणा में उनकी जनसभाओं वाली सीटों से पार्टी को मिली बढ़त