Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 9 उम्मीदवार शामिल हैं. इस समय तक, पार्टी कुल 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने बयान दिया कि हम 90 सीटों के लिए पूरी सूची जारी करेंगे और सभी 90 प्रत्याशियों की जानकारी दे दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि हर सीट के लिए कई नाम सुझाए गए हैं, इसलिए उनकी जांच और अन्य प्रक्रियाएं चल रही हैं.
कांग्रेस से नही बनी थी बात
गौरतलब है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन न बन पाने के बाद पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. बीते सोमवार को पहली लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. आपको बता दें कि इस लिस्ट में फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और रेवाड़ी सीट से जवाहर लाल को आम आदमी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
📢Announcement 📢
— AAP (@AamAadmiParty) September 10, 2024
The Party hereby announces the following candidates for the state elections for Haryana Assembly.
Congratulations to all 💐 pic.twitter.com/EFrELVxhhb
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi in US: लोकसभा चुनाव पर राहुल गांधी का बड़ा दावा, 2024 में नहीं हुए निष्पक्ष चुनाव
आप दिला सकती है भाजपा को फायदा
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि नामांकन की तारीख 12 सितंबर है और हमारे पास समय बहुत कम बचा हुआ है. कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की हरियाणा में पूरी तैयारी है, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता हरियाणा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और उन्होने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) की चुनावी सूची जारी करने को एकतरफा कदम बताया, जबकि गठबंधन की बातचीत अभी भी जारी है. कांग्रेस ने कहा कि उनकी ओर से गठबंधन की संभावना बनी हुई है, लेकिन अगर आप बीजेपी विरोधी वोटों को एकजुट करने के बजाय विभाजित करती है, तो यह उनकी जिम्मेदारी होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AAP ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट